Page 1 of 1

पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, जानें कहां से की है वकालत की पढ़ाई

Posted: Tue Feb 11, 2025 5:53 pm
by Realrider
भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून में से एक गौतम अडानी अपनी निजी जीवन को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं. हालांकि लोग उनके परिवार और लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में उनके छोटे बेटे करण अडानी की शादी हुई है जिससे यह परिवार काफी चर्चा में आ गया है. आज हम आपको बताएंगे कि गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी का प्रोफेशन क्या है और उन्होंने क्या पढ़ाई-लिखाई की है.

Image

परिधि अडानी का परिवार और शादी से पहले की जिंदगी

परिधि अडानी की साल 2013 में करण अडानी से शादी हुई थी. करण गौतम अडानी के बड़े बेटे हैं और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के सीईओ हैं. उनकी शादी एक भव्य समारोह में हुई थी जिसमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, अनिल अग्रवाल और आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष व्यापारिक नेता भारत के टॉप बिजनेसमैन शामिल हुए थे.

जून 1989 में जन्मी परिधि मशहूर वकीलों के परिवार से आती हैं. वह सिरिल अमरचंद मंगलदास के मैनेजिंग पार्टनर सिरिल श्रॉफ और वंदना श्रॉफ की बेटी हैं. अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए परिधि ने कानूनी क्षेत्र में अपना नाम बनाया है. परिधि अडानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बी.कॉम किया है. ​​इसके बाद उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से बैचलर्स ऑफ लॉ की पढ़ाई की है.

2013 में उन्होंने फॉनटेनब्लियू में प्रतिष्ठित फ्रेंच बिजनेस स्कूल INSEAD में एडमिशन लेकर अपनी आगे की पढ़ाई की. इसके अलावा उन्होंने स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रेक्स में मशहूर इंस्टीट्यूट विला पियरेफ्यू में भी पढ़ाई की.

परिधि अडानी का करियर

परिधि भारत के टॉप लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास की पार्टनर हैं और इसके गुजरात ऑफिस की हेड हैं. वह कॉर्पोरेट लॉ एक्सपर्ट हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के क्लाइंट्स के लिए काम करती हैं जिनमें लॉजिस्टिक, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिनेबल एनर्जी शामिल है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह बिजनेसेज को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, क्लाउड-बेस्ड समाधानों और न्यू टेक्नोलॉजी रेगुलेशन के अनुपालन के बारे में भी सलाह देती हैं.

परिधि अडानी की संपत्ति और नेट वर्थ

द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार परिधि और उनके पिता सिरिल श्रॉफ ने 2020 में मुंबई के वर्ली इलाके में लगभग 4.5 मिलियन अमेरीकी डॉलर में एक सी फेसिंग फ्लैट खरीदा था. हालांकि परिधि की कुल संपत्ति सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके ससुर गौतम अडानी की अनुमानित कुल संपत्ति 50.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. परिधि अडानी ने भारत के सबसे प्रभावशाली बिजनेस फैमिली में से एक का हिस्सा रहते हुए एक सफल करियर बनाया है.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/educatio ... aw-4149664

Re: पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, जानें कहां से की है वकालत की पढ़ाई

Posted: Wed Feb 12, 2025 1:11 pm
by Stayalive
Chaahe Adani ne khud kaha ho ki shaadi ek normal function hoga, lekin sabhi ko apni bahu, Diva Jaimin Shah ke baare mein aur janna kaafi interesting lag raha hai. Surat, Gujarat mein paida hui Diva Shah, mashhoor diamond merchant Jaimin Shah ki beti hain. Unke pita, Jaimin Shah, ek famous diamond company ke malik hain jiska naam hai C. Dinesh and Co Private Limited, jo 1976 mein bana tha. Company ka headquarters Mumbai mein hai aur Surat desh mein diamond industry mein ek mahatvapurn role nibhaata hai, saath hi global market mein bhi iska ek key position hai.

Re: पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, जानें कहां से की है वकालत की पढ़ाई

Posted: Fri Feb 14, 2025 4:31 pm
by johny888
परिधि अडानी के करियर की सफलता तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने कानून के साथ-साथ कई सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी काम किया है। वह कॉर्पोरेट कानून के साथ स्थिरता और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े मामलों में भी सलाह देती हैं। परिधि को कला और क्लासिकल म्यूजिक का बहुत शौक है।