Page 1 of 1

Valentine's day 2025 Special

Posted: Thu Feb 13, 2025 7:09 pm
by Stayalive
Meri duniya ki har khushi tu hai,
Meri har muskurahat ki wajah tu hai.
Tere bina zindagi ki koi bhi raah nahi,
Meri har dua ka jawab tu hai.
Happy Valentine’s Day, meri jaan,
Meri har ek saans mein tu hi tu hai.

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

Re: Valentine's day 2025 Special

Posted: Fri Feb 14, 2025 2:24 pm
by johny888
तुम्हारी मुस्कान में बसा है जहां,
सपनों की धरती, आसमान का समा।
तुम हो मेरी धड़कन, मेरी सदा,
तेरे बिना अधूरी हर दुआ।
तुम्हारा प्यार मेरा सबसे बड़ा खजाना,
हर वैलेंटाइन, तुम ही हो अफसाना।

Re: Valentine's day 2025 Special

Posted: Fri Feb 14, 2025 6:41 pm
by Stayalive
Jaise phoolon mein khushboo hoti hai,
Jaise saawan mein barsaat hoti hai,
Waise hi mere dil mein tu hai,
Aur har pal meri jaan tu hai.
Happy Valentine’s Day, meri zindagi!

Re: Valentine's day 2025 Special

Posted: Fri Feb 14, 2025 7:00 pm
by Realrider
वैलेंटाइन डे कविता पत्नी के लिए (2025)

तुम हो मेरी धड़कन, तुम हो मेरी जान,
तुमसे जुड़ी हर एक ख़ुशी, हर एक अरमान।
तुमसे ही तो रोशन है मेरी हर राह,
तुम हो मेरे जीवन का सबसे प्यारा आकाश।

साथ चलें हम, हर ख़ुशी में, हर ग़म में,
तुम हो मेरे जीवन की सबसे सुंदर चमक।
जब भी तुम पास हो, दुनिया रंगीन लगती है,
तुम बिन हर चीज़ सुनसान लगती है।

तुमसे ही है मेरे सपनों का संसार,
तुम हो मेरी ताकत, मेरी पहचान का आधार।
वैलेंटाइन डे पर तुम्हें बस ये कहूं,
तुमसे ज़्यादा किसी से प्यार नहीं किया कभी भी मैं।

तुम हो मेरा आज, तुम हो मेरा कल,
संग तुम्हारे जीवन हर दिन है दिलकश और हलचल।
हमेशा सजे रहे ये हमारा प्यार,
तुम हो मेरी जीवन की सबसे सुंदर हार।