Google के AI सर्च को लगा झटका, क्यों हो रही कटौती, CEO ने क्या कहा

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

Google के AI सर्च को लगा झटका, क्यों हो रही कटौती, CEO ने क्या कहा

Post by LinkBlogs »

कुछ हफ्ते पहले Google ने अपना AI-पावर्ड सर्च शुरू किया था, जिसके बारे में कुछ लोगों की शुरुआती राय बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन अब लगता है कि Google ने पिछले कुछ दिनों में AI सर्च के नतीजे कम कर दिए हैं. एक कंपनी, ब्राइटएज, ने अपने डेटा में ये बात बताई है.

AI सर्च को इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट को एक साथ जोड़कर यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी दिखानी चाहिए थी. गूगल इसे AI ओवरव्यूज कहता है, जो सिर्फ उन लोगों को दिखता है जिन्होंने इस फीचर को चुना हो. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जून के अंत तक AI रिजल्ट्स 11 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत रह गए. गूगल का कहना है कि ये आंकड़े सही नहीं हैं और बहुत कम लोगों ने AI ओवरव्यूज चुना था. लेकिन फिर भी, ऐसा लगता है कि Google AI रिजल्ट्स को कम दिखाना चाहता है.

सवाल का दिया अजीब जवाब

दरअसल, AI ओवरव्यूज के बारे में चिंता तब हुई जब किसी ने पिज्जा सॉस बेहतर बनाने के तरीके पूछे. जवाब में AI ओवरव्यूज ने सॉस को चिपकाने के लिए उसमें गोंद मिलाने की सलाह दे दी. इसके बाद गूगल ने कुछ सवालों के लिए अजीब सुझाव देने की वजह से इस फीचर को थोड़ी देर के लिए कम कर दिया.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने माना

Google के प्रमुख सुंदर पिचाई ने भी इस गलती को माना और कहा कि वे AI वर्जन को सही और समझदार जवाब देने के लिए सुधार करेंगे. ये बदलाव इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि गूगल सर्च रिजल्ट्स में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना चाहता है. गूगल कुछ जगहों पर AI सर्च में विज्ञापन दिखा रहा है और जल्द ही इसे और जगहों पर ला सकता है.
Source: https://zeenews.india.com/hindi/technol ... on/2343842
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Google के AI सर्च को लगा झटका, क्यों हो रही कटौती, CEO ने क्या कहा

Post by manish.bryan »

गूगल तकनिकी के क्षेत्र में किसी भी कंपनी से बेहतर है और यह बात इस से भी शाबित होती है की गूगल की "खोजी जगत" सर्च की दुनिया में एकाधिकार है| किसी भी एक क्षेत्र में अगर कोई भी सर्वश्रेष्ठ दे रहा है तो यह उसकी प्रतिभा ही है| गूगल हमेशा कुछ नया करता है और यह ठोक बजा के करता है| आप इसे शुरुवाती दौर की टेस्टिंग भी समझ सकते है| सर्च की दुनिया में गूगल आज भी अकेले अपने दम पर कायम है और इसके टक्कर में कोई और नही है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Google के AI सर्च को लगा झटका, क्यों हो रही कटौती, CEO ने क्या कहा

Post by manish.bryan »

Warrior wrote: Tue Aug 06, 2024 10:27 am yes!...

Take a look over the products Google owned..
जी वाकई गूगल के सारे प्रोडक्ट अपने आप में सर्वश्रेष्ठ होते हैं और वह हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर देता है हालांकि गूगल के लॉन्च हुए फोन जो मुझे तो बहुत पसंद है वह उतना पॉपुलर नहीं हो पाए जैसे एंड्राइड या आईओएस उपलब्धि का रहे हैं।

मैं कहीं पढ़ा है की गूगल हर हफ्ते 16 कंपनियां खरीद लेता है तो ऐसे में यह एक बहुत बड़ी स्ट्रेटजी के तौर पर काम करता होगा क्योंकि हर कंपनियां के ताजा रेवेन्यू को बढ़ा पाएगा ऐसी कंपनियों को ही वह अधिग्रहण करेगा अन्यथा वर्ष से दूरी स्थापित कर देगा।

गूगल प्लस जिस तरह से माय स्पेस आउटपुट और फेसबुक के आगे हार गया था वह निश्चित तौर पर आने वाले समय में एक नेता प्लेटफार्म बनाने की ओर अग्रसर है और यह छुपे स्तर पर कार्य हो रहा है क्योंकि याद करिए यूट्यूब अचानक से आया था जबकि उसके बारे में कोई नहीं जानता था फिर धीमे-धीमे लोगों को पता चला लोगों ने उसे किया और आज का यूट्यूब आपके सामने है और जिसमें कोई ज्यादा परिवर्तन भी नहीं हुआ है लड़की तकनीकी कुछ फिर बदल किया गया है लेकिन ओरिजिनल कॉन्सेप्ट आज भी वही है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”