Page 1 of 1

रमज़ान मुबारक

Posted: Sun Mar 09, 2025 7:00 pm
by LinkBlogs
रमज़ान की रातें खुशियों से भर दे आपकी,
इबादत से आपके दिल में सुकून हो जाए।
मांगो जो भी दिल से, हर ख्वाहिश पूरी हो,
रमज़ान का ये महीना आपके लिए खास हो जाए।

रमज़ान मुबारक!

Re: रमज़ान मुबारक

Posted: Sun Mar 09, 2025 10:28 pm
by johny888
आपकी शायरी काबिले तारीफ़ है जो रमज़ान की बरकत और खुशियों को बहुत अच्छे से बयां करती है। रमज़ान का महीना अल्लाह की रहमत से भरा होता है, जहां इबादत से दिल को सुकून मिलता है और दुआएं कबूल होती हैं। खासतौर पर यह यही बताती है कि जो भी दिल से मांगा जाए, वह पूरा हो और यह महीना सबके लिए खास बन जाए।