Page 1 of 1

भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली

Posted: Tue Mar 11, 2025 10:45 am
by Warrior
वो जो भारत की टीम ने जीत का परचम लहराया,
चैंपियंस ट्रॉफी में नाम अपना ऐतिहासिक बनाया।
हर गेंद, हर रन, हर शॉट में था जुनून,
भारत की जीत ने किया दिलों को चुराना छून।
जश्न है अब हर दिल में, हर ज़ुबां पे है गान,
भारतीय टीम की जीत पर है हर भारतीय का अभिमान।

Re: भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली

Posted: Tue Mar 11, 2025 6:47 pm
by johny888
चैंपियंस ट्रॉफी आई है, संग नए इरादे,
भारत के शेरों ने तोड़े हर मुश्किल के फंदे।

बल्ला चला तो गूंज उठा, हर कोना मैदान का,
गेंदों ने भी कहर बरपाया, सपना था सम्मान का।

छक्के-चौकों की बौछार हुई, हर दिल में जोश आया,
टीम इंडिया की इस जीत ने, तिरंगा फिर लहराया।