थाने में सुंदरकांड देख क्यों भड़के दिग्विजय सिंह? 'सड़क पर जब नमाज अदा होती थी तब नहीं किया विरोध'

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

थाने में सुंदरकांड देख क्यों भड़के दिग्विजय सिंह? 'सड़क पर जब नमाज अदा होती थी तब नहीं किया विरोध'

Post by LinkBlogs »

Digvijay Singh: यूपी में कांवड़ यात्रा का विवाद थमा ही नहीं है कि मध्यप्रदेश में सुंदर कांड से जुड़ा एक मामला चर्चा में आ गया है. जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जमकर विरोध जताया है.

जानें क्या है पूरा मामला?
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर अशोका गार्डन थाने गए थे, जब वह अशोका गार्डन थाने में पहुंचे तो देखा कि वहां पर सुंदर कांड का पाठ करवाया जा रहा है. इसके बाद दिग्विजय सिंह थाने में सुंदर पाठ को लेकर भड़क गए.

मैं दस साल सीएम, मुझे पता नियम
उन्होंने कहा, “हम थाने में एफआईआर दर्ज करवाने आए थे, लेकिन वहां सुदंर पाठ कराया जा रहा था. मैं भी 10 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रहा और यह नियम नहीं है.” उन्होंने कहा, “पुलिस अधिकारी का कहना था कि उन्होंने सुंदर पाठ का आयोजन करवाया. एक आम व्यक्ति का जन्मदिन था इस उस उपलक्ष्य में वहां पर सुंदर पाठ कराया जा रहा था. हमारे भी कार्यकर्ताओं का जन्मदिन आता है, अब उनका जन्मदिन भी हम थानों में मनाएंगे. साथ ही बकरीद का आयोजन भी हम थानों में ही करेंगे.”

नमाज पर क्यों नहीं उठाया सवाल
बस यही से सुंदर कांड को लेकर राज्य में माहौल गरमा गया, जिसपर बीजेपी के नेता ने दिग्विजय सिंह पर जोरदार पलटवार किया. नरेंद्र सलूजा ने कहा, “वो तो वैसे ही सनातन विरोधी रहे हैं. अगर वो कह रहे हैं कि 10 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और उन्हें नियम पता है. ऐसे में जब कभी सड़क पर नमाज अदा होती थी तो उसका विरोध क्यों नहीं किया. मदरसों में जो गलत हो रहा उसका विरोध क्यों नहीं किया. थाने में सिर्फ सुंदर कांड हो गया तो इन्हें आपत्ति हो गई.”
Source: https://zeenews.india.com/hindi/india/w ... on/2343326
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: थाने में सुंदरकांड देख क्यों भड़के दिग्विजय सिंह? 'सड़क पर जब नमाज अदा होती थी तब नहीं किया विरोध'

Post by manish.bryan »

अभी हाल ही में थाने में सुंदरकांड पढ़े जाने की घटना पर दिग्विजय सिंह भड़क उठे हैं और इससे कांग्रेस और बीजेपी के बीच में बयान बाजी का यह माहौल कहीं से भी थमते हुए नहीं दिख रहा है।

अभी हाल में उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा का विवाद अभी सर गर्मियों से चल रहा था इसी बीच मध्य प्रदेश में सुंदरकांड को लेकर मामला गया है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस सामने सामने हो गई है।

बीजेपी का कहना है कि अगर मुस्लिम सड़क पर नमाज अदा कर सकते हैं तो सुंदरकांड भी थाने में पढ़ा जा सकता है और यह कोई गैर कानूनी नहीं है या सनातनी प्रक्रिया है अपनी सुरक्षा के लिए हनुमान जी को याद करते हुए सुंदरकांड का पाठ करते ही करते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: थाने में सुंदरकांड देख क्यों भड़के दिग्विजय सिंह? 'सड़क पर जब नमाज अदा होती थी तब नहीं किया विरोध'

Post by Sonal singh »

यह तो सब दर्शाता है कांग्रेस के नेताओं के विचारधारा में अगर थाने में सुंदरकांड हो गया तो क्या हुआ नमाज आगर रोड पर होती है तो रोड जाम लग जाता है इसलिए उसका विरोध किया जाता है ना कि वह नमाज क्यों पढ़ते हैं वहां ऐसा नहीं है उनके लिए मस्जिद में बनी है अगर वही को धार्मिक स्थिति थाने में सुंदरकांड हो गया दिग्विजय सिंह को ज्यादा मिर्ची लगी है क्योंकि विचारधारा इस पार्टी के नेताओं की है दिग्विजय सिंह किस बात का बुरा लग रहा था इस बात में पूर्ण रूप से सफाई देनी चाहिए उन्हें मीडिया को उसमें नमाज और सुंदरकांड को लेकर बीच में इतना छोटा टिप्पणी देने से कोई फायदा नहीं यह कांग्रेस के विचारधारा अभिशाप दर्शाती है तभी भी कांग्रेस का ही है हाल हुआ है
Post Reply

Return to “राजनीति”