Page 1 of 1

YouTube: यूट्यूब अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं, बिना देर किए फटाफट करें यह काम

Posted: Sat Jul 20, 2024 6:51 am
by LinkBlogs
साइबर अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म हो, लोगों को साइबर हमले या फिर डेटा लीक होने का डर रहता है। आजकल काफी लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसा कमा रहे हैं। अगर मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब हैक हो जाए तो क्या करना है, यूट्यूब चैनल को किस तरह से साइबर अपराधियों से सुरक्षित किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में जान लीजिए क्या है खबर की पूरी डिटेल।

बनाए मजबूत पासवर्ड
बीते कुछ समय से ऑनलाइन हैकिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। अगर यूट्यूब चैनल को सही ढंग से सुरक्षित नहीं किया गया तो सालों की मेहनत और कमाई सबकुछ हाथ से चला जाता है। यूट्यूब चैनल की सेफ्टी के लिए एक मजबूत बनाएं। पासवर्ड में कुछ स्पेशल अक्षरों का भी इस्तेमाल करें। साथ ही पासवर्ड को लंबा रखें, ऐसा करने से यूट्यूब चैनल थोड़ा ज्यादा सेफ हो जाता है। यूट्यूब के पासवर्ड को किसी के साथ भी शेयर न करें और साथ ही समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल
यूट्यूब चैनल की सुरक्षा के लिए अकाउंट पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। इसे सेट करने के बाद अकाउंट में लॉगइन करने के लिए पासवर्ड के साथ एक अलग पिन की जरूरत होगी। ऐसे में कोई भी गलत तरीके से यूट्यूब चैनल का एक्सेस नहीं ले पाएगा।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इस तरह से करें शुरू
अपने डिवाइस में यूट्यूब खोलें और फिर अकाउंट में जाएं।
इसके बाद सेटिंग के विकल्प पर जाएं।
फिर सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाना है, इसके बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन कर दें।
यहां पर अपनी पसंद के हिसाब से किसी विकल्प को चुनें और फिर टूएफए ऑन हो जाएगा।
यूट्यूब चैनल को ऐसे करें सेफ
यूट्यूब चैनल पर कोई अवैध तरीके से एक्सेस तो नहीं ले रहा है, इसका ध्यान रखें।
चैनल पर कोई ऐसी वीडियो तो अपलोड नहीं की गई है, जिसके बारे में आपको पता नहीं है तो सतर्क हो जाएं।
यूट्यूब को समय-समय पर अपडेट करते रहें, ताकि नए सिक्योरिटी अपडेट से चैनल की सुरक्षा बनी रहें।
इसके साथ ही चैनल में दी गई जानकारी के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई, इसकी जांच करते रहें।
अगर अकाउंट पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि लगे तो फौरन अकाउंट का पासवर्ड बदलें और यूट्यूब को रिपोर्ट करें।
Source: https://www.amarujala.com/technology/mo ... 8?pageId=4

Re: YouTube: यूट्यूब अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं, बिना देर किए फटाफट करें यह काम

Posted: Thu Aug 08, 2024 4:15 pm
by manish.bryan
अकाउंट हैक होना आज भी कोई बहुत बड़ी बात नही है लेकिन इस तरह से कंपनी को उसके भावी उपभोक्ता को खोने का दर सा आ गया तो बड़ी कंपनी जैसे google ने 2 तरीके से सुरक्षा प्रदान करके लिए आन्तरिक सुरक्षा दी जिसे हर व्यक्ति स्वयं ही नियत्रित करेगा और google इसको देखते रहता है जिस से कोई भरी फेर बदल न होने पाए. google के AI bots हमारी हर गतिविधियों पर पूरी नजर रखे रहते है इसलिए ये भूल चुक होना इतना आसान नही है|