Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 20-1061323इन दिनों बॉलीवुड कपल्स के बीच की खटपट और तनाव हर तरफ चर्चा में है। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या के साथ तलाक का ऐलान किया है। दोनों अपनी शादी के 4 साल बाद अलग हो गए हैं। दूसरी तरफ बच्चन परिवार में भी कलह की अफवाहें हैं। चर्चा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक नहीं है। इन खबरों के बीच अब करीना कपूर खान ने भी अपने और पति सैफ अली खान के बीच होने वाले झगड़े को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनके और सैफ के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं, इसी के साथ उन्होंने इन झगड़ों की वजह का भी खुलासा किया है।
आम कपल्स की तरह करीना-सैफ में भी होते हैं झगड़े
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 12 साल पूरे होने वाले हैं। दोनों के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं। करीना अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि उनके और सैफ के बीच झगड़े नहीं होते। करीना ने खुद खुलासा किया है कि उनके और सैफ के बीच भी दूसरे कपल्स की तरह लड़ाई-झगड़े होते हैं। बेबो ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर खुलकर बात की।
कई बार घर पर होते हुए भी नहीं होती मुलाकातः करीना
करीना कपूर ने हाल ही में 'द वीक' को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल और मैरिड लाइफ पर खुलकर चर्चा की। करीना ने बताया कि कैसे सैफ के साथ ने उन्हें जिम्मेदार और डाउन टू अर्थ बना दिया है। उन्होंने कहा- 'मैं और सैफ एक-दूसरे को पूरा करते हैं। मैं अगर कभी परेशान होतीं हूं तो सैफ मुझे संभालते है और जब सैफ को कोई परेशानी होती है तो मैं उन्हें संभालती हूं। कई बार तो ऐसा होता है कि हम एक घर में रहने के बाद भी एक-दूसरे से नहीं मिल पाते। अपने काम के चलते हम दोनों अलग-अलग शिफ्ट में होते हैं। कभी कभी काम के चलते रिश्तों पर भी काफी तनाव पड़ जाता है। जैसे कई बार ऐसा होता है कि वे सुबह 4:30 बजे घर आए और कभी जब मैं काम से घर पहुंची तो वे सो रहे थे। फिर वो उठे और शूटिंग के लिए चले गए'।
बैठकर तय करते हैं कि हम साथ समय कब बिताएंगे
करीना ने आगे अपने और सैफ के बीच होने वाले झगड़ों के बारे में बताया- 'कई बार हमारा मिलना भी मुश्किल हो जाता है, तो हम फिर बैठते हैं, कैलेंडर निकालते हैं और एक दिन तय करते हैं जब हम दोनों घर में साथ होंगे। फिर हम साथ समय बिताते हैं।'
एसी के टेम्परेचर के चक्कर में होती है सैफ-करीना की लड़ाई
अपने और सैफ के बीच झगड़े के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा- 'एक-दो नहीं, मेरे और सैफ के बीच कई चीजों को लेकर झगड़े होते हैं। लेकिन बहुत ही छोटी चीजों पर। हमारे बीच पैसों को लेकर झगड़े नहीं होते। जैसे मुझे एसी का टेम्परेचर 20 डिग्री चाहिए होता है और उन्हें 16। फिर हम समझौता कर लेते हैं और 19 पर आ जाते हैं। मुझे पता है कई बार एसी के टेम्परेचर के चलते लोगों में तलाक हो जाता है। जब भी लोलो घर आती है वो चतुराई से टेम्परेचर 25 कर देती है और सैफ कहते हैं शुक्र है कि मैंने बेबो से शादी की। कम से कम हमने 19 पर समझौता कर लिया है।'
'पैसों को लेकर...' सैफ-करीना में किस बात को लेकर हुई लड़ाई? एक्ट्रेस ने बताई हैरान करने वाली वजह
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1537
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
'पैसों को लेकर...' सैफ-करीना में किस बात को लेकर हुई लड़ाई? एक्ट्रेस ने बताई हैरान करने वाली वजह
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: 'पैसों को लेकर...' सैफ-करीना में किस बात को लेकर हुई लड़ाई? एक्ट्रेस ने बताई हैरान करने वाली वजह
पति-पत्नी में तो अक्सर झगड़े होते ही रहते हैं, लेकिन क्योंकि यह लोग एक्टर हैं तो इनके झगडे ज्यादा ही वायरल हो जाते हैं, करीना और सैफ दोनों में इसका काफी डिफरेंस है और यह जो डिफरेंस है जेनरेशन गैप उसकी वजह से भी एक दूसरे को समझना थोड़ा कठिन होता है, क्योंकि उम्र में ज्यादा गैप होने की वजह से मेंटालिटी मैच नहीं खाती और छोटी-छोटी बातें बढकर बड़े झगड़े में बदल जाते हैं, देखा जाए तो करीना व्हाट्सएप के नेचर में भी काफी अंतर है|
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'पैसों को लेकर...' सैफ-करीना में किस बात को लेकर हुई लड़ाई? एक्ट्रेस ने बताई हैरान करने वाली वजह
ऐसा अभी तक कोई लिखित विज्ञापन या विहित नहीं जारी हुआ है जिसमें सैफ अली खान या करीना कपूर निश्चित तौर पर बताया हो कि उनके बीच में कोई विवाद का विषय भी रहा हो इन दोनों से दोनों बच्चे अच्छे से कुशल एक अच्छा परिवार से भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
दोनों को शादी के लगभग 12 वर्ष से भी अधिक समय का समय हो चुका है और अभी तक ऐसे किसी विवाद की तस्वीर तो सामने उजागर नहीं हुई है ऐसे में समाचार पत्रों और फैंस के द्वारा फैलाई जा रहे रयूमर्स की बातों पर जरा सा अभी तक जो नहीं देना चाहिए।
दोनों को शादी के लगभग 12 वर्ष से भी अधिक समय का समय हो चुका है और अभी तक ऐसे किसी विवाद की तस्वीर तो सामने उजागर नहीं हुई है ऐसे में समाचार पत्रों और फैंस के द्वारा फैलाई जा रहे रयूमर्स की बातों पर जरा सा अभी तक जो नहीं देना चाहिए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"