प्रेम की पीर

महफिल यहां जमाएं....
Post Reply
Stayalive
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 520
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

प्रेम की पीर

Post by Stayalive »

तेरी यादें बेचैनी दे जाती हैं, बिना तेरे दिल अधूरा सा लगता है। हर दिन तेरी तस्वीरें देखता हूँ, और तेरी ख़ुशबू महसूस करता हूँ।

जानता हूँ कि तू दूर है मुझसे, फिर भी तेरी यादों में खो जाता हूँ। कभी-कभी तुझे पाने की तमन्ना में, अपनी तन्हाई से लड़ जाता हूँ।

तेरे बिना मेरे दिल को सुकून नहीं, हर पल बस तेरी यादों में धुंधला सा जीता हूँ। मेरे दिल की आवाज़ है बस एक, मुझे बहुत याद आती है तू।
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: प्रेम की पीर

Post by johny888 »

दिल में उठता है एक सागर,
प्रेम का ज्वार-भाटा लगा रहता है।
नयन झुक जाते हैं, मन व्याकुल सा,
जब प्रियतम की याद आ जाती है।

मिलन की आस में हर पल बीतता,
अंतर मन में प्यार की पीर सताती है।
चंदन की लकड़ी सी जलती रही,
प्रेम की आग में, यह जिंदगी।

रोज़-रोज़ दिल में उठता है सवाल,
क्या मिलेगी मुझको ये मोहब्बत का माल?
नयन झुक जाते हैं, मन व्याकुल सा,
जब प्रियतम की याद आ जाती है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

प्रेम की पीर ना समझे कोई
मीरा के गीतों में देखो
राधा के नैनन में देखो
कान्हा बिन और ना कोई
प्रेम की पीर ना समझे कोई
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

प्रेम की पीर जिस तन लागे
वही समझ जिसको लागे
नैनन में एक की मूरत
अधर पुकारे उसका नाम
प्रेम की जोगन प्रेम ही जाने
उसकी ना कोई और पहचान
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

प्रेम की पीर क्या तूने समझी?
क्या तूने वह दर्द झेला है?
जब भी तेरा नाम पुकारा
मेरा रोम रोम बोला है।
अपने आप को मिटा कर हमने
तब तुझको पाया है।
तेरे प्रेम की पीर है मीठी लागे
तुझ में हमने रब को पाया है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

प्रेमियों को लागे
मीठी प्रेम की पीर
राधा को है कृष्णा भाये
वह चली जमुना के तीर
ना कोई ,कांटा न कोई पत्थर
पैरों में जो फूल बिछा दे
ऐसी है प्रेम की पीर
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

प्रेम की राह कहां आसान होती है
खुद मिटकर प्रीत जवान होती है
अधरों तक कभी आ नहीं पाती
प्रेम के नैयनों में जुबां होती है
प्रेम की पीर प्रेमी ही समझे
जिंदगी प्रेम पर कुर्बां होती है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

प्रेम के पीर से बच के रहिओं
प्रेम की रहना पडि़यों कोई
प्रेम प्रेम बस रटते रहना
और सूझबूझ ना रहे कोई
प्रेम की पीर ना सहियो कोई
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

आसान नहीं है प्रेम की डगर
पीर प्रेम की असहनीय है
प्राणों का मोह तुम त्यागों
आना है इस ओर अगर
प्रेम के पीर में जल जाओगे
सोच लो फिर करना ये सफर
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्रेम की पीर

Post by Bhaskar.Rajni »

तेरे दरस से मिट जाती है हर पीर
प्रेम की पीर जो तूने दी है
अब तू ही बंधा मुझको धीर
अपने बोलो की शीतल छाया से
अब मिटा दे यह प्रेम की पीर।
Post Reply

Return to “शेर और शायरी”