शैतान चौकी का सरकटा प्रेत, बेंगलुरु की चुड़ैल, 'स्त्री 2' और हॉरर यूनिवर्स में निकलीं देसी भूतों की कहानियां
Posted: Mon Jul 22, 2024 3:36 pm
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-222018 में जनता को हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज देने वाली फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल जनता को फिर से एंटरटेन करने के लिए तैयार है. गुरुवार को 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ और राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी की गैंग अब एक नई जंग के लिए तैयार है और इस भूतिया चैप्टर का नाम है- 'सरकटे का आतंक'.
प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने 'स्त्री' से जिस हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत की थी, सरकटा उसमें नया प्रेत बनकर एंट्री ले रहा है. इस यूनिवर्स की पिछली फिल्मों की तरह, 'स्त्री 2' का ट्रेलर भी लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म की कहानी में नजर आ रहा सरकटा प्रेत, पूरी तरह एक फिल्मी किरदार नहीं है... बल्कि रियल लाइफ में भी सरकटे प्रेत की कहानियां लोगों को डराती रही हैं?
लेटेस्ट फिल्म को जोड़ लें तो दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में अब 5 फिल्में हैं- स्त्री, रूही, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2. इन पांचों फिल्मों में पांच अलग-अलग सुपरनेचुरल शक्तियां हैं. और इस हॉरर यूनिवर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके सारे सुपरनेचुरल किरदार, इंडियन लोक संस्कृति का हिस्सा हैं. आइए बताते हैं हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों का रियल लाइफ भूतिया कहानियों से कनेक्शन...
स्त्री- नाले बा
90s के अंत में बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई इलाकों में एक चुड़ैल का किस्सा पॉपुलर था, जिससे पुरुषों को ज्यादा खतरा था. इसके कई अलग-अलग वर्जन थे, मगर ज्यादा पॉपुलर वर्जन ये थे कि ये चुड़ैल एक दुल्हन की तरह दिखती है. वो रात को अपने पति की तलाश में निकलती है और पुरुषों को उनकी पत्नी या मां की आवाज में बुलाती है. अगर किसी पुरुष ने घर से बाहर निकलकर उसे देखा तो 24 घंटों में उसकी मौत तय है.
लोगों ने इसका तोड़ ये निकाला कि घर के आगे 'नाले बा' यानी 'कल आना' लिखना शुरू कर दिया और चुड़ैल कुछ भी किए बिना चली जाती. इसके बाद इस तरह की घटनाएं बंद हो गईं. 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' में चुड़ैल का किरदार इसी 'नाले बा' की लोक कथा से प्रेरित था. लेकिन इस लोक कथा को सोशल मैसेज के साथ इस तरह मिक्स किया गया कि फिल्म में 'स्त्री', पुरुषों के किए अपमान का बदला लेती चुड़ैल बन गई और प्यार-सम्मान मिलने के बाद उसका प्रकोप शांत हो गया.
रूही- मुड़िया पैरी
हॉरर यूनिवर्स की दूसरी फिल्म जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'रूही' (2021) थी. फिल्म की कहानी में एक नई चुड़ैल आई, जिसका नाम था 'मुड़िया-पैरी' यानी जिसके पैर मुड़े हुए हैं. ये चुड़ैल उन लड़कियों के शरीर में घुस जाती थी जिनकी शादी होने वाली होती है.