Page 1 of 1

एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Mon Jul 22, 2024 3:40 pm
by LinkBlogs
बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर एक फिल्म के 10 से 15 करोड़ लेती हैं. इस अफवाह को वो खुद ही कन्फर्मेशन सा देती दिखीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस पर चर्चा की और बताया कि ऐसा क्यों होता है. क्यों वो डबल डिजिट में फीस लेती हैं. आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना बोलीं- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, मुझे उम्मीद है कि आप जो भी कह रहे हैं वो सही हो. ये मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है... मैं जो फिल्में चुनती हूं, वो पैसे के बारे में नहीं हैं, मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं. ये कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहा है. अगर मुझे कोई रोल पसंद आता है, तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं, ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका क्या पेश कर रही है, मैं उस लेवल पर हूं जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. अगर ये एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आपके आंकड़े कम होते हैं.

एक घर में रहते मिलना मुश्किल

इसी इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी. एक वर्किंग पेरेंट होने के नाते कैसे वो आपस में निभा पाते हैं, इस पर बात करते हुए करीना ने कहा था कि ये बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी, जब मैं काम पर चली जाती हूं तो वो सो रहा होता है. मैं उसे एक ही घर में रहते हुए नहीं देख पाती हूं. हम बच्चों के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं. एक ही घर में दो एक्टर्स के थोड़े नुकसान भी हैं.

हालांकि करीना ने बताया कि शादी ने उन्हें काफी बेहतर में बदल दिया है. मैं हमेशा उनसे सलाह मांगती हूं, और वो भी मुझसे सलाह मांगते हैं. मुझे नहीं पता कि वो मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. मैं उनकी फिल्मों पर अपनी राय देती हूं. उन्होंने क्रू नहीं देखी है, क्या आप यकीन कर सकते हैं? वो शूटिंग कर रहे हैं, तो देखिए. लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में देखनी हैं... तो इस लिहाज से, हां, इस बार उन्होंने मुझे हल्के में लिया है.

करीना की आखिरी रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थीं. वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर का भी हिस्सा होंगी. साथ ही वीरे दी वेडिंग 2 भी पाइपलाइन में है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-21

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Thu Nov 28, 2024 5:14 pm
by johny888
करीना कपूर बॉलीवुड में सबसे महंगी और हाई-एंड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। उनकी फीस प्रति फिल्म लगभग 15 करोड़ रुपये के आसपास है। यह फीस उन्हें दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत जैसी प्रमुख अभिनेत्रियों के साथ एक ही श्रेणी में रखती है।

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Fri Nov 29, 2024 11:20 pm
by Bhaskar.Rajni
करीना कपूर बड़ी अभिनेत्री है उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। एक फिल्म का 15 करोड़ लेती है इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है। करीना कपूर लोगों द्वारा सर्वाधिक पसंद की जाने वाली सर्वाधिक अभिनेत्री में से एक हैं। हर तरह के अभिनय में वे अपने आप को ढाल कर रोल के साथ पूरी तरह इंसाफ करती हैं यही कारण है कि वह दर्शकों की फेवरेट हैं।

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Mon Dec 02, 2024 12:17 pm
by Sonal singh
करीना कपूर जानी-मनियम अभिनेत्री है बहुत सारी फिल्में हिट दी है उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Fri Dec 06, 2024 4:51 pm
by Kunwar ripudaman
LinkBlogs wrote: Mon Jul 22, 2024 3:40 pm
बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर एक फिल्म के 10 से 15 करोड़ लेती हैं. इस अफवाह को वो खुद ही कन्फर्मेशन सा देती दिखीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस पर चर्चा की और बताया कि ऐसा क्यों होता है. क्यों वो डबल डिजिट में फीस लेती हैं. आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना बोलीं- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, मुझे उम्मीद है कि आप जो भी कह रहे हैं वो सही हो. ये मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है... मैं जो फिल्में चुनती हूं, वो पैसे के बारे में नहीं हैं, मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं. ये कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहा है. अगर मुझे कोई रोल पसंद आता है, तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं, ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका क्या पेश कर रही है, मैं उस लेवल पर हूं जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. अगर ये एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आपके आंकड़े कम होते हैं.

एक घर में रहते मिलना मुश्किल

इसी इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी. एक वर्किंग पेरेंट होने के नाते कैसे वो आपस में निभा पाते हैं, इस पर बात करते हुए करीना ने कहा था कि ये बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी, जब मैं काम पर चली जाती हूं तो वो सो रहा होता है. मैं उसे एक ही घर में रहते हुए नहीं देख पाती हूं. हम बच्चों के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं. एक ही घर में दो एक्टर्स के थोड़े नुकसान भी हैं.

हालांकि करीना ने बताया कि शादी ने उन्हें काफी बेहतर में बदल दिया है. मैं हमेशा उनसे सलाह मांगती हूं, और वो भी मुझसे सलाह मांगते हैं. मुझे नहीं पता कि वो मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. मैं उनकी फिल्मों पर अपनी राय देती हूं. उन्होंने क्रू नहीं देखी है, क्या आप यकीन कर सकते हैं? वो शूटिंग कर रहे हैं, तो देखिए. लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में देखनी हैं... तो इस लिहाज से, हां, इस बार उन्होंने मुझे हल्के में लिया है.

करीना की आखिरी रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थीं. वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर का भी हिस्सा होंगी. साथ ही वीरे दी वेडिंग 2 भी पाइपलाइन में है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-21
करीना कपूर की फ़ीस को लेकर चर्चा हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि वह अक्सर 10 से 15 करोड़ रुपये नहीं लेतीं और कई बार वह बहुत कम फ़ीस भी लेती हैं.

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Fri Dec 06, 2024 9:01 pm
by Sarita
उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Fri Dec 06, 2024 9:02 pm
by Sarita
Sonal singh wrote: Mon Dec 02, 2024 12:17 pm करीना कपूर जानी-मनियम अभिनेत्री है बहुत सारी फिल्में हिट दी है उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में
उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Wed Dec 18, 2024 10:08 am
by Harendra Singh
LinkBlogs wrote: Mon Jul 22, 2024 3:40 pm
बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर एक फिल्म के 10 से 15 करोड़ लेती हैं. इस अफवाह को वो खुद ही कन्फर्मेशन सा देती दिखीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस पर चर्चा की और बताया कि ऐसा क्यों होता है. क्यों वो डबल डिजिट में फीस लेती हैं. आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना बोलीं- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, मुझे उम्मीद है कि आप जो भी कह रहे हैं वो सही हो. ये मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है... मैं जो फिल्में चुनती हूं, वो पैसे के बारे में नहीं हैं, मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं. ये कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहा है. अगर मुझे कोई रोल पसंद आता है, तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं, ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका क्या पेश कर रही है, मैं उस लेवल पर हूं जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. अगर ये एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आपके आंकड़े कम होते हैं.

एक घर में रहते मिलना मुश्किल

इसी इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी. एक वर्किंग पेरेंट होने के नाते कैसे वो आपस में निभा पाते हैं, इस पर बात करते हुए करीना ने कहा था कि ये बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी, जब मैं काम पर चली जाती हूं तो वो सो रहा होता है. मैं उसे एक ही घर में रहते हुए नहीं देख पाती हूं. हम बच्चों के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं. एक ही घर में दो एक्टर्स के थोड़े नुकसान भी हैं.

हालांकि करीना ने बताया कि शादी ने उन्हें काफी बेहतर में बदल दिया है. मैं हमेशा उनसे सलाह मांगती हूं, और वो भी मुझसे सलाह मांगते हैं. मुझे नहीं पता कि वो मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. मैं उनकी फिल्मों पर अपनी राय देती हूं. उन्होंने क्रू नहीं देखी है, क्या आप यकीन कर सकते हैं? वो शूटिंग कर रहे हैं, तो देखिए. लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में देखनी हैं... तो इस लिहाज से, हां, इस बार उन्होंने मुझे हल्के में लिया है.

करीना की आखिरी रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थीं. वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर का भी हिस्सा होंगी. साथ ही वीरे दी वेडिंग 2 भी पाइपलाइन में है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-21
करीना कपूर का कहना है कि वह एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं, लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं होता। अगर फिल्म का रोल उन्हें पसंद आता है, तो वह कम फीस में भी काम कर सकती हैं।

फीस की विविधता: करीना का यह बयान कि "यह पैसे के बारे में नहीं है, बल्कि फिल्म और रोल की गहराई के बारे में है," दर्शाता है कि वह अपने काम को लेकर कितनी पैशनेट हैं।
कमर्शियल बनाम कंटेंट-ड्रिवन: बड़ी कमर्शियल फिल्मों में करीना का चार्ज अधिक हो सकता है, लेकिन अगर कहानी दिल को छूने वाली है, तो वह फीस के आंकड़ों को कम करने में भी हिचकिचाती नहीं हैं।

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Wed Dec 18, 2024 10:15 am
by Harendra Singh
इसी इंटरव्यू में करीना ने अपने पति सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की।

वर्किंग पेरेंट्स की चुनौती: करीना ने बताया कि दोनों एक्टर्स होने के कारण कभी-कभी घर में रहते हुए भी एक-दूसरे को देखना मुश्किल हो जाता है।
सलाह और समझ: करीना ने यह भी बताया कि वे एक-दूसरे की राय और सलाह का आदान-प्रदान करते हैं। हालांकि मजाकिया अंदाज में उन्होंने स्वीकार किया कि सैफ उनकी सलाह को हल्के में ले लेते हैं।

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Posted: Wed Dec 18, 2024 10:19 am
by Harendra Singh
करीना कपूर खान का करियर हमेशा से एक संतुलन का उदाहरण रहा है, जहां उन्होंने कमर्शियल और ऑफबीट दोनों तरह की फिल्मों में काम किया है।

अगली फिल्में: करीना जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और वीरे दी वेडिंग 2 जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।
हालिया सफलता: उनकी आखिरी फिल्म क्रू बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जिसमें उन्होंने कृति सेनन और तब्बू के साथ स्क्रीन साझा की।