Page 1 of 1
'मॉडर्न मास्टर्स: SS राजामौली' ट्रेलर: कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं
Posted: Mon Jul 22, 2024 3:49 pm
by LinkBlogs
एसएस राजामौली कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं, उनके साथ काम करने वालों का क्या हाल होता है... अगर आपको ये सब जानना है तो आपके लिए गुड न्यूज है। इंडिया के फेमस और दिग्गज फिल्ममेकर पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसका ट्रेलर 22 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। अगर आप राजामौली को करीब से जानना चाहते हैं तो इसे अगले महीने जरूर देखिएगा, कब और कहां, आइए आपको बताते हैं।
ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसका नाम Modern Masters: S. S. Rajamouli है। इसका 2 मिनट 11 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसकी शुरुआत फिल्ममेकर से होती है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो अद्भुत कहानियां कहना चाहते हैं। इसके बाद सेट के कुछ BTS दिखाए जाते हैं। ये सेट 'बाहुबली' से लेकर 'आरआरआर' फिल्म तक के हैं।
प्रभास ने कहा- वो पागल हैं
इसके बाद जूनियर एनटीआर कहते हैं, 'वो शख्स सिर्फ फिल्में बनाने के लिए पैदा हुआ है। उन कहानियों को कहने के लिए पैदा हुआ है, जो किसी ने कभी नहीं सुनी। प्रभास कहते हैं कि वो भी ऐसे इंसान से नहीं मिले। वो एक पागल आदमी हैं। राम चरण कहते हैं, 'कभी कभी मैं हैरान रह जाता हूं।' वहीं, करण जौहर ने उन्हें महान करार दिया।
जूनियर एनटीआर बोले- उनके साथ बहस करने का कोई मतलब नहीं
इसके बाद इन सभी से पूछा जाता है कि राजामौली के साथ काम करने में क्या दिक्कत है तो बताया जाता है कि उन्हें लोग उन्हें Pani Rakshasudu कहते हैं, जिसका मतलब है काम का शैतान। जूनियर एनटीआर ने कहा कि उनके साथ बहस करने का कोई मतलब नहीं है। वो जो चाहते हैं, बस वो कर दो और निकल जाओ। उनके अंदर बिल्कुल भी सहानुभूति नहीं है।
ट्रेलर में सेट के BTS सीन्स
इसी के साथ ट्रेलर में कुछ BTS सीन्स भी दिखाए जाते हैं, जिनमें वो एक्टर्स को एक-एक सीन करके बताते हैं कि इसे कैसे करना है। वो खुद स्टंट भी करते हैं। कभी घुड़सवारी तो की पेड़ के झाड़ से कूदते नजर आते हैं।
कब और कहां देख सकते हैं डॉक्यूमेंट्री?
आप इस डॉक्यूमेंट्री को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये अगले महीने की दो तारीख यानी 2 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। उनकी पिछली फिल्म RRR थी, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म में महेश बाबू नजर आने वाले हैं।
Source:
https://navbharattimes.indiatimes.com/e ... 922910.cms
Re: 'मॉडर्न मास्टर्स: SS राजामौली' ट्रेलर: कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं
Posted: Wed Nov 06, 2024 4:32 pm
by Sunilupadhyay250
राजामौली ने करीब 12 फिल्में डायरेक्ट की है और सभी हिट रही हैं इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है मतलब हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने वाले डायरेक्टर हैं, मुझे उम्मीद है कि अभी फिल्म काफी अच्छी होगी, उनकी फिल्मों का हिट होना का एक मुख्य कारण यह भी है कि वह कहानियों पर काफी जोड़ देते हैं |
Re: 'मॉडर्न मास्टर्स: SS राजामौली' ट्रेलर: कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं
Posted: Wed Nov 06, 2024 9:56 pm
by johny888
राजामौली की फिल्मों की सबसे बड़ी ताकत उनकी शानदार स्टोरीटेलिंग है। हमने देखा है की वह हमेशा ऐसी कहानियां चुनते हैं जो ना केवल भारतीय दर्शकों, बल्कि वैश्विक दर्शकों के लिए भी आकर्षक होती हैं। राजामौली द्वारा चुनी गई कहानियाँ अक्सर महाकाव्य और ऐतिहासिक कथाओं से प्रेरित होती हैं, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती हैं और उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ती हैं।
Re: 'मॉडर्न मास्टर्स: SS राजामौली' ट्रेलर: कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं
Posted: Fri Nov 15, 2024 7:00 pm
by manish.bryan
Sunilupadhyay250 wrote: Wed Nov 06, 2024 4:32 pm
राजामौली ने करीब 12 फिल्में डायरेक्ट की है और सभी हिट रही हैं इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है मतलब हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने वाले डायरेक्टर हैं, मुझे उम्मीद है कि अभी फिल्म काफी अच्छी होगी, उनकी फिल्मों का हिट होना का एक मुख्य कारण यह भी है कि वह कहानियों पर काफी जोड़ देते हैं |
मैं आपकी बात से बिल्कुल सहमत हूं राजमौरी एक कुशल अभिनेता है और वह किसी भी पटकता का चुनाव अच्छे से उसे समझ कर करते हैं और कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई अपने फिल्म को वास्तविक धरातल पर प्रस्तुत करने के लिए वह संकल्प प्रमाण रहते हैं और अपने पसंद के अभिनेता अभिनेत्री को उनके अभिनय और कला कौशल को बखूबी भागते हुए ही उन्हें वह अधिकारी का अवसर देते हैं।
Re: 'मॉडर्न मास्टर्स: SS राजामौली' ट्रेलर: कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं
Posted: Fri Nov 15, 2024 7:01 pm
by manish.bryan
johny888 wrote: Wed Nov 06, 2024 9:56 pm
राजामौली की फिल्मों की सबसे बड़ी ताकत उनकी शानदार स्टोरीटेलिंग है। हमने देखा है की वह हमेशा ऐसी कहानियां चुनते हैं जो ना केवल भारतीय दर्शकों, बल्कि वैश्विक दर्शकों के लिए भी आकर्षक होती हैं। राजामौली द्वारा चुनी गई कहानियाँ अक्सर महाकाव्य और ऐतिहासिक कथाओं से प्रेरित होती हैं, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती हैं और उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ती हैं।
जी बिल्कुल सही कहा आपने राजामौली कहानियों का चुनाव बहुत सोच समझ कर करते हैं और किसी भी कहानी को कैसे दिखाना है यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता और शायद यही प्रमाण है कि उनकी सभी फिल्में चलचित्र पर सुपरहिट रही हैं तो अब एसएस राजामौली मॉडल मास्टर का ट्रेलर जो सभी दर्शकों के दिल में छा गया है इसे देखने का अपना अलग ही मजा है।
Re: 'मॉडर्न मास्टर्स: SS राजामौली' ट्रेलर: कहानियों के गुलाम हैं फिल्ममेकर! प्रभास-जूनियर NTR बोले- वो पागल हैं
Posted: Mon Dec 02, 2024 9:24 pm
by Sonal singh
राजामौली साउथ इंडस्ट्री के बहुत बड़े डायरेक्टर हैं लोग मानते हैं कि यह जो भी कहानी चुनते है वह बहुत अच्छी होती है लेकिन इसमें मेरा मानना है कि थोड़ा किस्मत का भी साथ होता है जिस कहानी पर वह हाथ रख देते हैं वह हिट हो जाती है या तो उनका डायरेक्शन मान लो या फिर उनकी बहुत अच्छी किस्मत या फिर कास्टिंग बहुत अच्छी करते हैं जब वह डायरेक्शन देते हैं तो कहानी सस्पेंस से लेकर तेरे लिए तक अच्छे काम करती है