आधे दाम में iPhone 15 खरीदने का मौका! एक यूजर तो ₹20,000 में ले आया घर- जानिए कैसे करी Deal Crack

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1301
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

आधे दाम में iPhone 15 खरीदने का मौका! एक यूजर तो ₹20,000 में ले आया घर- जानिए कैसे करी Deal Crack

Post by LinkBlogs »

Apple iPhone के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. जब इसका प्राइस गिर जाए तो लोग इसे खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. अगर आप भी सस्ते में iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. हर बार नए iPhone के आने के पहले पुराने फोन की कीमत गिर जाती है. ऐसी चर्चा है कि सितंबर या अक्तूबर में iPhone 16 लॉन्च हो सकता है. ऐसे में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट के दाम गिर गए हैं. लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही GOAT SALE पर मोबाइल फोन्स पर भारी छूट मिल रही है. जानिए कितना सस्ता मिल रहा है फोन.

IPhone 15 Price

iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. हालांकि, अभी इसे आप तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ काफी कम दाम में घर ला सकते हैं. ऑफर जानने से पहले फीचर्स का रूख करें, तो-

IPhone 15 Display

iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसमें Dynamic Island फीचर दिया गया है. यह फीचर फोन में नोटिफिकेशन को डिस्प्ले करता है.

iPhone 15 में A16 Bionic चिप मौजूद है.

IPhone 15 Model
iPhone 15 में तीन स्टोरेज मॉडल मिलते हैं, जिसमें 128GB, 256GB व 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं.

IPhone 15 Camera
iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है.

IPhone 15 Selfie Camera
iPhone 15 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

IPhone 15 Color Option
iPhone 15 के कलर ऑप्शन की बात करें, तो फोन में ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलते हैं.

IPhone 15 Discount offer
iPhone 15 के डिस्काउंट ऑफर पर नजर डालें, तो अभी फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,401 रुपये के डिस्काउंट के साथ 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही बैंक कार्ड के जरिए आईफोन 15 पर 1000 रुपये का अलग से ऑफ मिलता है. इन सभी ऑफर के बाद आप आईफोन 15 को महज 64,499 रुपये में खरीद सकेंगे.

आधे दाम में कैसे खरीदें?
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप उसके एक्सचेंज में नया आईफोन खरीद सकते हैं. ऐसे आप नए आईफोन को आधे दाम में खरीद सकते हैं. मान लीजिए आपके पास iPhone 14 है तो आप इसे 23,100 रुपये के एक्सचेंज के बाद 42,399 रुपये में खरीद सकते हैं.
Source :https://www.zeebiz.com/hindi/technology ... nge-177228
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: आधे दाम में iPhone 15 खरीदने का मौका! एक यूजर तो ₹20,000 में ले आया घर- जानिए कैसे करी Deal Crack

Post by manish.bryan »

यह डील मैंने भी कल देखी और यहाँ दाम वाकई गज़ब तरीके से एकदम बहुत बड़े ऑफर के रूप में दिए जा रहे है| पहले तो मुझे अचम्भा हुवा लेकिन बाद में समझ आया की हम कम दाम में एक अच्छे फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है| अगर आप बैंक ऑफर/प्रोमो ऑफर इन सब के साथ इस ऑफर को लेते है तो शायद आपको बहुत ज्यादा बचत कर पाने का मौका मिलेगा|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”