प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक के शेयर को लेकर बड़ी खबर आई है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर सोमवार को 24.77 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 25.90 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 26 रुपये के करीब पहुंच गया. वहीं, अब ब्रोकरेज हाउस रिपोर्ट में शेयर का टारगेट घटाकर 19 रुपये कर दिया है.
क्यों आ सकती गिरावट? ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट का मानना है कि रिस्क रिवॉर्ड के लिहाज से देखें तो शेयर काफी कमजोर नज़र आ रहा है. रिटर्न ऑन इक्विटी भी कम है. इसीलिए कोटक ने कंपनी के शेयर पर सेल रेटिंग के साथ 19 रुपये का टारगेट दिया है. मौजूदा स्तर से शेयर में 27 फीसदी की गिरावट आ सकती है.
इस साल अब तक यस बैंक के शेयरों में 13% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले 12 महीनों में 46% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक- हम अपने मॉडलों के लिए कम क्रेडिट लागत को ध्यान में रखते हैं, लेकिन ध्यान दें कि रेटिंग तेज एनआईएम विस्तार के कारण बेहतर आरओई प्रोफाइल पर निर्भर है, जो मध्यम अवधि में फिलहाल नज़र नहीं आ रही है.
Source:
https://hindi.cnbctv18.com/share-market ... 114283.htm