IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए पेश करेगी चुनौती
Posted: Tue Jul 23, 2024 6:58 am
Source: https://www.abplive.com/sports/cricket/ ... ch-2743514Indian Team Reached Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले असनाइमेंट के लिए श्रीलंका पहुंच गई है. भारतीय टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी पहुंच चुके हैं. यह गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला दौरा है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. पहले टी20 सीरीज़ खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव कप्तान के रूप में दिखाई देंगे, जबकि वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नज़र आएंगे.
टी20 सीरीज़ 27 जुलाई से खेली जाएगी. वहीं सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के सभी मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे. टीम इंडिया कोलंबो के रास्ते होते हुए पल्लेकेले पहुंची हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी. वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बाकी खिलाड़ी नज़र आए. एयरपोर्ट पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते भी नज़र आए.
बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का एलान कर दिया था. रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान थे. टी20 इंटरनेशनल से रोहित की रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया.
हालांकि इससे पहले युवा टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी, जहां शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नज़र आए थे. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर थे. वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज़ में भारत का उपकप्तान बनाया गया है.