Watch: कोहली के बाद ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल, पेरिस ओलंपिक्स पर शेयर किया स्पेशल मैसेज; देखें वीडियो
Posted: Tue Jul 23, 2024 7:05 am
Source: https://www.abplive.com/sports/cricket/ ... 24-2743444Rishabh Pant on Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत चंद दिनों की दूरी पर है. 26 जुलाई से शुरू हो रहे इन खेलों में भारत के कुल 117 एथलीट भाग लेने वाले हैं. पिछली बार टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय खेमा कुल 7 पदक जीतकर आया था, लेकिन इस बार पदक तालिका में बेहतर करना चाहेगा. पेरिस ओलंपिक्स में जा रहे भारतीय दल को कई नामी हस्तियां शुभकामनाएं दे चुकी हैं, जिनमें अब ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सभी एथलीटों को शुभकामनाएं भेजते हुए वीडियो में कहा, "नमस्कार भारत, चलिए साथ आकर भारतीय ओलंपिक एथलीट्स को सपोर्ट करते हैं, जो सालों से हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए मेहनत करते रहे हैं. आइए मिलकर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करें." इसके अलावा पंत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है - उम्मीद है पेरिस में तिरंगा झण्डा ऊंचा लहराएगा. मैं सभी भारतीय एथलीटों को पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए शुभकामनाएं भेजता हूं.
भारत के कुल 117 एथलीट ले रहे हैं भाग
बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के कुल 117 एथलीट भाग ले रहे हैं. कुश्ती से लेकर निशानेबाजी, तीरंदाजी और बैडमिंटन समेत कई खेलों में भारत के एथलीट मेडल जीतने का प्रयास करेंगे. ऋषभ पंत से पहले विराट कोहली भी भारतीय दल को शुभकामनाएं भेज चुके हैं.
श्रीलंका दौरे पर गए हैं ऋषभ पंत
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है. पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी और उसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. ऋषभ पंत को दोनों स्क्वाड में जगह दी गई है. हालांकि टी20 टीम में उनके अलावा संजू सैमसन, वहीं वनडे टीम में केएल राहुल के रूप में दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद है. ऐसे में यह देखने योग्य बात होगी कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है.