Source: https://www.aajtak.in/india/maharashtra ... 2024-07-17शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे को लेकर दिए शंकराचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं शंकराचार्य से कहना चाहता हूं, आप धर्म और अध्यात्म पर बोलते हैं और हमारा मार्गदर्शन करते हैं. आप हमारे धार्मिक गुरु हैं, लेकिन राजनीति पर मत बोलिए. यह उनका फील्ड नहीं है.
शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है और उन्हे इस पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
दरअसल, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उद्धव ठाकरे की सोमवार को हुई मुलाकात के बाद कहा कि उनके (उद्धव) साथ विश्वासघात के शिकार हुए हैं. अब उनके इसी बयान पर शिवसेना नेता ने टिप्पणी की है.
संजय निरुपम ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि मैं शंकराचार्य से कहना चाहता हूं, आप धर्म और अध्यात्म पर बोलते हैं और हमारा मार्गदर्शन करते हैं. आप हमारे धार्मिक गुरु हैं, लेकिन राजनीति पर मत बोलिए. यह उनका फील्ड नहीं है."
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे को धोखा दिया गया है और कई लोग इससे परेशान हैं. मैं उनके अनुरोध के अनुसार आज उनसे मिला और उनसे कहा कि जब तक वह (महाराष्ट्र) दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तब तक लोगों का दर्द कम नहीं होगा. गौरतलब है कि शंकराचार्य ने इस साल की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया था.
'शंकराचार्य का क्षेत्र नहीं है राजनीति... इस पर न बोलें', अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर बोले संजय निरुपम
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1962
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm