Page 1 of 1

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर

Posted: Thu Jul 25, 2024 6:55 pm
by Realrider
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. उसके पहले ही श्रीलंका की टीम को झटके लगाने शुरु हो चुके है. इस सीरीज के कुछ दिन पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा खराब स्वस्थ की वजह से टीम से बाहर हो गए. तो वही अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है.

श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा हाथ में चोट लगाने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए है. टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका के दो अहम तेज गेंदबाज चोट की वजह से बाहर हो गए है. जिससे टीम को काफी बड़ा झटका लगा है और श्रीलंका की गेंदबाजी अब थोड़ी कमजोर हो गई है.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नुवान तुषारा नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान उनके हाथ में चोट लग गई जिसकी वजह से हो पूरे सीरीज से बाहर हो गए है. तुषारा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. तुषारा की जगह टीम में तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को शामिल किया गया है. तुषारा का सीरीज से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है.

तुषारा ने पिछले महीने खेले गए टी20 विश्व कप में अपनी टीम के तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन और उनके नाम सबसे ज्यादा 8 विकेट रहे थे. वही उनकी इकोनॉमी भी काफी कमाल की रही है और इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 5.62 की रही है. तुषारा इस सीरीज से बाहर हो होने वाले दूसरे तेज गेंदबाज है.

कुछ दिनों पहले दुष्मंथा चमीरा को अस्वस्थ होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है. चमीरा काफी समय से श्रीलंका की टीम बाहर चल रहे है. भारत के खिलाफ 27 जुलाई से सीरीज खेली जानी है.मगर टीम को इससे पहले दो बड़े झटके लग चुके है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... n-7113353/