Page 1 of 1

अजिंक्य रहाणे ने नई टीम के लिए किया डेब्यू, पहले ही मैच में ठोके ताबड़तोड़ 71 रन

Posted: Thu Jul 25, 2024 7:00 pm
by Realrider
नई दिल्ली. टीम इंडिया में अपनी वापसी की कोशिशों में जुटे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंग्लैंड पहुंचते ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रहाणे को लीस्टरशर ने इस सीजन अपनी टीम के लिए चुना है और उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिया है. रहाणे को यहां नॉटिंघमशर के खिलाफ नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने यहां 60 बॉल की अपनी पारी में 9 चौकों की मदद से ये 71 रन बनाए. लीस्टरशर के लिए यह उनका डेब्यू मैच है और उन्होंने पहले

रहाणे जब क्रीज पर उतरे थे, तब मैच का 27वां ओवर जारी था और उन्होंने यहां से उन्होंने अगले 20 ओवरों तक एक छोर को संभाले रखा और रन भी बनाते रहे. वह पारी के 48वें ओवर में कैच आउट हुए. रहाणे के अलावा यहां ओपनिंग बल्लेबाज सोल बडिंगर (75), कप्तान लुईस हिल (81) ने भी रन बनाए. इन खिलाड़ियों के बूते लिस्टरशर की टीम ने 50 ओवर में 369 रनों का स्कोर खड़ा किया.

हालांकि बारिश से प्रभावित इस मैच को नॉटिंघमशर की पारी में छोटा किया गया और उन्हें 14 ओवर में 105 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया. नॉटिंघमशर की टीम यहां 14 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 89 रन ही बना पाई और रहाणे की इस टीम को 15 रनों से जीत मिली. बता दें रहाणे इन दिनों भारतीय टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं. वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में मुंबई और आईपीएल के लिए ही भारत में खेल रहे हैं.

इस पारी से पहले वह आखिरी बार दो महीने पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल में खेले थे. इसके बाद से वह भारत में घरेलू ऑफ सीजन के चलते ब्रेक पर थे. अब उन्होंने इस बार लिस्ट A और फर्स्टक्लास क्रिकेट के लिए लिस्टरशर से कॉन्ट्रैक्ट किया है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... h-7112066/