अमिताभ ने कन्फर्म की शाहरुख-सुहाना की फिल्म में अभिषेक की एंट्री? फिल्म में विलेन का रोल करेंगे जूनियर बच्चन

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

अमिताभ ने कन्फर्म की शाहरुख-सुहाना की फिल्म में अभिषेक की एंट्री? फिल्म में विलेन का रोल करेंगे जूनियर बच्चन

Post by Realrider »

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल करते नजर आएंगे. अभी जनता इस खबर के पक्के होने का वेट कर ही रही है, लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन के पिता, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने माहौल बना दिया है.

पिछले साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' से हिट्स की हैट्रिक लगाई थी. चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे शाहरुख के इस कारनामे को हिंदी सिनेमा का सबसे जोरदार कमबैक कहा गया. शाहरुख की इस धुआंधार कामयाबी को उनके फैन्स ने भी जमकर सेलिब्रेट किया और अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार किया जा रहा है.

शाहरुख ने अभी तक ऑफिशियली अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इस तरह की बड़ी पुख्ता रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसका टाइटल फिलहाल 'किंग' बताया गया है. अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक ऐसी खबर है जो फैन्स की एक्साइटमेंट और भी ऊपर ले जाएगी.

'किंग' में हुई विलेन की एंट्री
सोमवार को ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि शाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल करते नजर आएंगे. अभी जनता इस खबर के पक्के होने का वेट कर ही रही है, लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन के पिता, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने माहौल बना दिया है.

एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, 'किंग' में अभिषेक के विलेन बनने की जानकारी शेयर करते हुए एक्साइटमेंट भरा पोस्ट किया. अमिताभ ने इस पोस्ट पर रियेक्ट किया और लिखा, 'ऑल द बेस्ट अभिषेक... अब वक्त आ चुका है!' शाहरुख, अभिषेक या 'किंग' से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने ऑफिशियली अभी तक फिल्म को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन बेटे से जुड़ी खबर पर अमिताभ बच्चन की एक्साइटमेंट को लोग, खबर पक्की होने का ठप्पा समझ रहे हैं.

शाहरुख का भी 'इनडायरेक्ट' कन्फर्मेशन

मई में शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक नया वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 'असोका' फिल्म में अपने डायरेक्टर रहे संतोष सिवान की तारीफ कर रहे थे. वैसे तो शाहरुख, फिल्म में संतोष के साथ काम करने के बारे में बात कर रहे थे, मगर उनके तेज नजर वाले फैन्स ने कुछ और भी नोटिस कर लिया.

शाहरुख जिस सोफे पर बैठे थे, उसके बगल में टेबल पर एक स्पाइरल बुक रखी थी, जिसपर लिखा था 'किंग'. शाहरुख फैन्स के इस वीडियो को शेयर करते हुए ये डिकोड किया कि टेबल पर 'किंग' की स्क्रिप्ट थी और ये फिल्म का अनऑफिशियल कन्फर्मेशन है.

रिपोर्ट्स में कई महीने पहले से आता रहा है कि 'किंग' एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जिसमें शाहरुख और सुहाना दोनों जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे. बताया गया कि सुहाना इसके लिए खास ट्रेनिंग ले रही हैं. अब फैन्स के नजरें 'किंग' के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करती रहेंगी, लेकिन फिल्म को अभिषेक बच्चन के विलेन बनने की खबर से फिल्म के लिए माहौल तो अभी से बन रहा है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-16
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: अमिताभ ने कन्फर्म की शाहरुख-सुहाना की फिल्म में अभिषेक की एंट्री? फिल्म में विलेन का रोल करेंगे जूनियर बच्चन

Post by Sunilupadhyay250 »

शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ खूब चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना के साथ इस फिल्म में काम करने वाले हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक खुशखबरी आई है, जिसके बारे में जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म किंग की कहानी लिखी जा चुकी है। इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अमिताभ ने कन्फर्म की शाहरुख-सुहाना की फिल्म में अभिषेक की एंट्री? फिल्म में विलेन का रोल करेंगे जूनियर बच्चन

Post by manish.bryan »

बड़े पर्दे पर अपना प्रदार्पण करने के लिए आतुर शाहरुख खान की दुलारी बेटी सुहाना खान फिल्म किंग में अपने पिता के साथ अपने करते हुए दिख जाएगी और फिल्मों में दिलचस्पी लेने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जिसकी अमिताभ बच्चन ने भी पुष्टि की है कि अभिषेक बच्चन फेस फिल्म में अभिनय करेंगे।

अमिताभ बच्चन की पुष्टि के बाद से यह स्पष्ट हो जाता है कि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में निश्चित रूप से काम करेंगे और किंग फिल्म में उनको विलेन के रोल में भी देखा जाएगा। यह दूसरा मौका होगा जब अभिषेक बच्चन नेगेटिव रोल में जनता के सामने आएंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”