Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 25-1062589जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में होती हैं ठीक वैसे ही इन जॉनर के अलग-अलग दर्शक भी होते हैं। किसी को क्राइम-थ्रिलर देखकर मजा आता है तो किसी को रोमांटिक-ड्रामा पसंद होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कॉमेडी में दिलचस्पी होती है और फिर वो लोग आते हैं जिन्हें हॉरर देखने में मजा आता है। हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसी कई हॉरर फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है, जो दर्शकों की रूह को कंपा देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आपको इतना डर लगेगा कि आप पल-पल में पलकें बंद कर लेंगे, लेकिन इसके दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न आपको स्क्रीन के सामने से उठने भी नहीं देंगे।
2017 में रिलीज हुई थी वेरोनिका
ये फिल्म है 'वेरोनिका', जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और हॉरर फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज भी दर्शकों को डरा रही है। इस फिल्म को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक बताया गया है, इसलिए हमारा सुझाव है कि अगर आप कमजोर दिलवाले हैं तो इस फिल्म से दूर ही रहें।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद है वेरोनिका
2017 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म वैरोनिका को 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी 1991, मैड्रिड की है। फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके माता-पिता उसके छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखने के लिए घर पर छोड़ा जाते हैं। लेकिन, फिर घर में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं और ये धीरे-धीरे कर खराब रूप लेने लगता है। सुपरनेचुरल फोर्स उसके ऊपर इस कदर हावी हो जाता है कि वह और उसके भाई-बहन बड़ी मुश्किल में आ जाते हैं।
आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग
इस सुपर हॉरर फिल्म को पैको प्लाज़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म की कहानी फर्नांडो नवारो और कोरल क्रूज़ ने मिलकर लिखी थी। फिल्म में सैंड्रा एसकासीना, ब्रूना गोनजालेस, और क्लॉडिया प्लेसर ने जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। आईएमडीबी पर इस हॉरर फिल्म को 10 में से 6.2 स्टार रेटिंग मिली है। बताया जाता है कि फिल्म की कहानी एस्टेफेनिया गुटरेज लजारो नाम की एक लड़की की असली कहानी पर आधारित है। 18 साल की बच्ची कुछ डरावने खेल खेलती थी और आत्माओं से बात करती थी। ऐसे ही एक आत्मा से बात करने की कोशिश में कोई बाधा आ गई और इस घटना के 6 महीने बाद अचानक उसे दौरे पड़ने लगे। कई बार वो इतने गुस्से में आ जाती कि अपने भाई-बहनों पर ही भड़क उठती।
इस भूतिया फिल्म को देख थर-थर कांपने लगेगा शरीर, रातों की नींद हो जाएगी गायब, अकेले देखने की न करें गलती
इस भूतिया फिल्म को देख थर-थर कांपने लगेगा शरीर, रातों की नींद हो जाएगी गायब, अकेले देखने की न करें गलती
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: इस भूतिया फिल्म को देख थर-थर कांपने लगेगा शरीर, रातों की नींद हो जाएगी गायब, अकेले देखने की न करें गलती
जा तुम मुझे मालूम है यह मूवी वास्तु घटना पर आधारित है अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो नहीं मालूम,Realrider wrote: ↑Fri Jul 26, 2024 6:53 amSource: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 25-1062589जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में होती हैं ठीक वैसे ही इन जॉनर के अलग-अलग दर्शक भी होते हैं। किसी को क्राइम-थ्रिलर देखकर मजा आता है तो किसी को रोमांटिक-ड्रामा पसंद होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कॉमेडी में दिलचस्पी होती है और फिर वो लोग आते हैं जिन्हें हॉरर देखने में मजा आता है। हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसी कई हॉरर फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है, जो दर्शकों की रूह को कंपा देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आपको इतना डर लगेगा कि आप पल-पल में पलकें बंद कर लेंगे, लेकिन इसके दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न आपको स्क्रीन के सामने से उठने भी नहीं देंगे।
2017 में रिलीज हुई थी वेरोनिका
ये फिल्म है 'वेरोनिका', जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और हॉरर फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज भी दर्शकों को डरा रही है। इस फिल्म को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक बताया गया है, इसलिए हमारा सुझाव है कि अगर आप कमजोर दिलवाले हैं तो इस फिल्म से दूर ही रहें।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद है वेरोनिका
2017 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म वैरोनिका को 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी 1991, मैड्रिड की है। फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके माता-पिता उसके छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखने के लिए घर पर छोड़ा जाते हैं। लेकिन, फिर घर में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं और ये धीरे-धीरे कर खराब रूप लेने लगता है। सुपरनेचुरल फोर्स उसके ऊपर इस कदर हावी हो जाता है कि वह और उसके भाई-बहन बड़ी मुश्किल में आ जाते हैं।
आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग
इस सुपर हॉरर फिल्म को पैको प्लाज़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म की कहानी फर्नांडो नवारो और कोरल क्रूज़ ने मिलकर लिखी थी। फिल्म में सैंड्रा एसकासीना, ब्रूना गोनजालेस, और क्लॉडिया प्लेसर ने जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। आईएमडीबी पर इस हॉरर फिल्म को 10 में से 6.2 स्टार रेटिंग मिली है। बताया जाता है कि फिल्म की कहानी एस्टेफेनिया गुटरेज लजारो नाम की एक लड़की की असली कहानी पर आधारित है। 18 साल की बच्ची कुछ डरावने खेल खेलती थी और आत्माओं से बात करती थी। ऐसे ही एक आत्मा से बात करने की कोशिश में कोई बाधा आ गई और इस घटना के 6 महीने बाद अचानक उसे दौरे पड़ने लगे। कई बार वो इतने गुस्से में आ जाती कि अपने भाई-बहनों पर ही भड़क उठती।
यह फिल्म मोटे तौर पर वैलेकास मामले पर आधारित है, जिसमें एस्टेफेनिया नाम की एक किशोरी और उसके दोस्तों ने एक मृत प्रेमी से संपर्क करने के लिए ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप कई भयावह घटनाएं हुईं और अंततः एस्टेफेनिया की मृत्यु हो गई।
Re: इस भूतिया फिल्म को देख थर-थर कांपने लगेगा शरीर, रातों की नींद हो जाएगी गायब, अकेले देखने की न करें गलती
हॉलीवुड की की मूवी वेरोनिका बाकी में बहुत डरावनी है। इस फिल्म में असली डरावनापन जो है वह जो इस फिल्म की नायिका है उनकी एक्टिंग और मेकअप की वजह से उभर कर आता है। इस मूवी को काफी देश में बैन करने तक की बात चली थी। यह मूवी देखने वाले को अपने दिमाग पर शक करने पर मजबूर कर देती है। इस मूवी को अकेले ना देखें।
-
- Posts: 918
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: इस भूतिया फिल्म को देख थर-थर कांपने लगेगा शरीर, रातों की नींद हो जाएगी गायब, अकेले देखने की न करें गलती
वेरोनिका नाम से प्रचलित इस हॉरर मूवी का नाम मैंने पहले भी सुना है और इसे अब देखने का मन भी कर रहा है जिसमें यह कहानी सत्य घटना पर आधारित है उसका कहानी भी बहुत मार्मिक है। हालांकि पश्चिमी सभ्यता में आत्माओं मेड़ों के यकीन नहीं करते हैं बल्कि डूम्स डे की वहां कल्पना पर हॉरर फिल्में बनाई जाती हैं जैसे एशिया में आत्मा पर फिल्में बनाई जाती है जो हमें डरती हैं और इन्हें पश्चिम भारत में बिल्कुल भी अलग तरीके से पहचान मिलती है।Sunilupadhyay250 wrote: ↑Wed Nov 06, 2024 4:13 pmजा तुम मुझे मालूम है यह मूवी वास्तु घटना पर आधारित है अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो नहीं मालूम,Realrider wrote: ↑Fri Jul 26, 2024 6:53 amSource: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 25-1062589जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में होती हैं ठीक वैसे ही इन जॉनर के अलग-अलग दर्शक भी होते हैं। किसी को क्राइम-थ्रिलर देखकर मजा आता है तो किसी को रोमांटिक-ड्रामा पसंद होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कॉमेडी में दिलचस्पी होती है और फिर वो लोग आते हैं जिन्हें हॉरर देखने में मजा आता है। हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसी कई हॉरर फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है, जो दर्शकों की रूह को कंपा देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आपको इतना डर लगेगा कि आप पल-पल में पलकें बंद कर लेंगे, लेकिन इसके दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न आपको स्क्रीन के सामने से उठने भी नहीं देंगे।
2017 में रिलीज हुई थी वेरोनिका
ये फिल्म है 'वेरोनिका', जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और हॉरर फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज भी दर्शकों को डरा रही है। इस फिल्म को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक बताया गया है, इसलिए हमारा सुझाव है कि अगर आप कमजोर दिलवाले हैं तो इस फिल्म से दूर ही रहें।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद है वेरोनिका
2017 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म वैरोनिका को 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी 1991, मैड्रिड की है। फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके माता-पिता उसके छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखने के लिए घर पर छोड़ा जाते हैं। लेकिन, फिर घर में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं और ये धीरे-धीरे कर खराब रूप लेने लगता है। सुपरनेचुरल फोर्स उसके ऊपर इस कदर हावी हो जाता है कि वह और उसके भाई-बहन बड़ी मुश्किल में आ जाते हैं।
आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग
इस सुपर हॉरर फिल्म को पैको प्लाज़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म की कहानी फर्नांडो नवारो और कोरल क्रूज़ ने मिलकर लिखी थी। फिल्म में सैंड्रा एसकासीना, ब्रूना गोनजालेस, और क्लॉडिया प्लेसर ने जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। आईएमडीबी पर इस हॉरर फिल्म को 10 में से 6.2 स्टार रेटिंग मिली है। बताया जाता है कि फिल्म की कहानी एस्टेफेनिया गुटरेज लजारो नाम की एक लड़की की असली कहानी पर आधारित है। 18 साल की बच्ची कुछ डरावने खेल खेलती थी और आत्माओं से बात करती थी। ऐसे ही एक आत्मा से बात करने की कोशिश में कोई बाधा आ गई और इस घटना के 6 महीने बाद अचानक उसे दौरे पड़ने लगे। कई बार वो इतने गुस्से में आ जाती कि अपने भाई-बहनों पर ही भड़क उठती।
यह फिल्म मोटे तौर पर वैलेकास मामले पर आधारित है, जिसमें एस्टेफेनिया नाम की एक किशोरी और उसके दोस्तों ने एक मृत प्रेमी से संपर्क करने के लिए ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप कई भयावह घटनाएं हुईं और अंततः एस्टेफेनिया की मृत्यु हो गई।
वेरोनिका फिल्म को जल्दी देखने के बाद मैं अपना रिव्यू फोरम मन से सजा करूंगा इसका नाम परिचय कराने के लिए धन्यवाद।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"