Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 25-1062716मुकेश ऋषि भारतीय सिनेमा के सबसे खतरनाक खलनायकों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी विलेन की भूमिका निभाई है और अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों पर एक खास छाप भी छोड़ी है। तभी तो जब भारतीय सिनेमा के खलनायकों का जिक्र होता है दर्शकों की आंखों के सामने और जुबान पर उनका नाम जरूर होता है। उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र से लेकर आमिर खान, अजय देवगन, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। अब हाल ही में मुकेश ऋषि ने फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ा भी एक मजेदार किस्सा शेयर किया।
मुकेश ऋषि ने किया दिलचस्प किस्से का खुलासा
रेडियो नशा ऑफिशियल संग बात करते हुए मुकेश ऋषि ने इस दिलचस्प किस्से के बारे में बात की। उन्होने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बताया कि वह आज भी धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं। इंटरव्यू में उन्होंने हीमैन संग अपनी पहली मुलाकात भी याद की और बताया कि जब उन्हें पता चला कि सेट पर धर्मेंद्र आए हैं तो वह उनसे मिलने ही नहीं गए।
पहली मुलाकात में मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र को किया था इग्नोर
मुकेश ऋषि कहते हैं- 'जब मुझे पहली बार पता चला कि सेट पर धर्मेंद्र आए हैं तो मैं उनसे मिलने नहीं गया। मैं बस अपनी लाइन याद करता रहा और जब शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचा तो वहां धर्मेंद्र जी पहले से ही मौजूद थे। फिर भी मैंने उनकी तरफ नहीं देखा और सीधा अपने सीन की शूटिंग के लिए चला गया, जबकि मेरी अलमारी के सामने भी उनकी तस्वीर लगी थी।'
शूट पूरा होते ही धर्मेंद्र के पास पहुंचे मुकेश ऋषि
वह आगे कहते हैं- 'जैसे ही मेरा शूट पूरा हुआ मैं भागकर धर्मेंद्र साहब के पास पहुंच गया और उनके पैरों पर गिर गया। सीन की शूटिंग से पहले मैंने उनकी तरफ देखा भी नहीं था, क्योंकि मेरी नजरों में उनके लिए बहुत ज्यादा इज्जत थी। अगर मैं उनकी तरफ देख लेता तो मैं जानता हूं मैं बिलकुल भी शूट नहीं कर पाता, सब भूल जाता। बड़ों की इज्जत कैसे करना है, ये आपको कोई नहीं सिखाता। ये एक ऐसी चीज है, जो आपको खुद ही सीखनी पड़ती है।' बता दें, मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें हमला, जियो शान से और लौह पुरुष जैसी फिल्में शामिल हैं।
पहले किया इग्नोर, फिर भागकर धर्मेंद्र के पैरों पर गिरा एक्टर, बोला- 'मेरी नजरों में उनके लिए...'
पहले किया इग्नोर, फिर भागकर धर्मेंद्र के पैरों पर गिरा एक्टर, बोला- 'मेरी नजरों में उनके लिए...'
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: पहले किया इग्नोर, फिर भागकर धर्मेंद्र के पैरों पर गिरा एक्टर, बोला- 'मेरी नजरों में उनके लिए...'
मुकेश ऋषि जो की एक जाने माने कलाकार हैं उन्होंने नाक भी केवल हिंदी फिल्मों में काम किया है बल्कि बहुत सारी साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है मुख्य रब से वह विलेन का ही रोल करते हैं, और धर्मेंद्र वाला वाक्य हो सकता है की मुकेश ऋषि को पहले किसी ने नहीं बताया हो कि धर्मेंद्र जी आए हैं जिससे वह हमसे मिलने नहीं जा पाए लेकिन बाद में उन्होंने जब उन्हें देखा होगा तो उन्होंने अपनी गलती में सुधार भी कर दिया और धर्मेंद्र जी से जाकर मिले और उनके पैर भी छुए |
-
- Posts: 931
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: पहले किया इग्नोर, फिर भागकर धर्मेंद्र के पैरों पर गिरा एक्टर, बोला- 'मेरी नजरों में उनके लिए...'
मुकेश ऋषि को कौन नहीं जानता भारतीय सिनेमा जगत में यह एक नाम चिन खलनायकों में से एक है जिन्हें हिंदी ही नहीं दक्षिण भारतीय बहुत सारी फिल्मों में अपने खलनायक की अदाकारी के लिए दर्शकों के बीच में एक अमित छाप छोड़ी हुई है।Sunilupadhyay250 wrote: ↑Wed Nov 06, 2024 4:02 pm मुकेश ऋषि जो की एक जाने माने कलाकार हैं उन्होंने नाक भी केवल हिंदी फिल्मों में काम किया है बल्कि बहुत सारी साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है मुख्य रब से वह विलेन का ही रोल करते हैं, और धर्मेंद्र वाला वाक्य हो सकता है की मुकेश ऋषि को पहले किसी ने नहीं बताया हो कि धर्मेंद्र जी आए हैं जिससे वह हमसे मिलने नहीं जा पाए लेकिन बाद में उन्होंने जब उन्हें देखा होगा तो उन्होंने अपनी गलती में सुधार भी कर दिया और धर्मेंद्र जी से जाकर मिले और उनके पैर भी छुए |
Mukesh Rishi Apne ghatna ke bare mein batate hain jab Apne set per Dharmendra Ko aate hue dekhen unse milane nahin Gaye kyunki vah swayam mein kuchh biji the Lekin suit Jaise hi khatm hua vah bhag kar Dharmendra ke pass pahunche unke pairon per gir Gaye ya vakai dikhata hai ki vah Apne kam aur apne senior abhineta ke prati Kitna Samman bhav rakhte Hain।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- Posts: 72
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: पहले किया इग्नोर, फिर भागकर धर्मेंद्र के पैरों पर गिरा एक्टर, बोला- 'मेरी नजरों में उनके लिए...'
मुकेश ऋषि बहुत बड़ा नाम है जाने माने बॉलीवुड एक्टर्स विलन है लेकिन दिल से बहुत अच्छे हैं उन्होंने धर्मेंद्र जी को इग्नोर नहीं किया होगा बल्कि उनको नजर नहीं पड़ी होगी जब उनकी नजर पड़ी तो उनसे मिलने का एक गले लगे और उनके पैर छुए ऐसा नहीं है कि वह इग्नोर करेंगे लीजेंडरी धर्मेंद्र को कोई इग्नोर नहीं कर सकता बच्चन साहब भी नहीं कर सकते तो यह मुकेश ऋषि क्या है मुकेश ऋषि जाने-माने बहुत अच्छे कलाकार हैं विलन है और यह बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड यानी की साउथ मूवी काम कर चुके हैं