Page 1 of 1

Womens Asia Cup: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से हो सकती है खिताबी टक्कर

Posted: Sat Jul 27, 2024 5:52 am
by Realrider
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ साझेदारी की दम पर भारत ने रिकॉर्ड 9 वीं महिला एशियाकप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 80 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 11वें ओवर में बिना विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया.

स्मृति मंधाना की बल्ले से 39 गेंदों पर 55 रनों की पारी देखने को मिली तो वही शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. अब भारत का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल आज ही मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वही इस अहम मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही बुरे तरह से फेल रही.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रेणुका ने पहले ओवर में ही छक्का खाने के बाद दिलारा अख्तर को चलता किया. दिलारा के एक और बड़ा शॉट खेला लेकिन यह डीप मिडविकेट पर खड़ी उमा छेत्री को पार करने के लिए काफी नहीं था.

उन्होंने अपने अगले दो ओवरों में इश्मा तंजीम और मुर्शिदा खातून को चलता किया जिससे पावर प्ले में बांग्लादेश की टीम तीन विकेट पर 25 रन ही बना सकी.कप्तान सुल्ताना ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की.

भारतीय गेंदबाजों ने सातवें से 10वें ओवर के बीच सात रन खर्च किये और इस दौरान राधा ने रूमाना अहमद को आउट कर शिकंजा और कस दिया.भारतीय स्पिनरों की सटीक लाइन लेंथ का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

रेणुका ने पारी की शुरुआत में लगातार चार ओवर डालते हुए 10 रन देकर तीन विकेट चटकाये. उन्होंने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोरा तो वहीं राधा ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाते हुए 14 रन देकर तीन विकेट लिये.

सुल्ताना को इसके बाद शोर्ना के रूप में अच्छा साथ मिला और दोनों ने 35 गेंद में 36 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया। राधा ने दीप्ति के हाथों कैच कराकर सुल्ताना को पवेलियन की राह दिखायी। बांग्लादेश की कप्तान टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुई.शोर्ना ने भी 18 गेंद पर 19 रनों की नाबाद पारी में दो चौके लगाये.वही बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान निगरा सुल्ताना ने बनाए. उनके बल्ले से 51 गेदों पर 31 रनों की पारी देखने को मिली.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... l-7116398/