Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... a-7117073/दाम्बुला: कप्तान चमारी अटापट्टू (63) की एक और मैच विनिंग पारी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में अब श्रीलंका का सामना रविवार को भारत से होगा. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19 रन के अंदर ही अपने दो विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद कप्तान चमारी ने मोर्चा संभाला और टीम को संकट से बाहर निकाला. अटापट्टू ने कवीशा दिलहारी (17) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की. चमारी ने इसके बाद अनुष्का संजीवनी (24) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर श्रीलंका को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की.
Womens Asia Cup: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से हो सकती है खिताबी टक्कर
श्रीलंका को जब 20 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी तब कप्तान अटापट्टू पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं. वह 48 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. चमारी के आउट होने के बाद सारी उम्मीदें संजीवनी पर आ टिकी. श्रीलंका को अंतिम दो ओवरों में 16 रनों की दरकार थी और टीम ने 19वें ओवर में 13 रन बटोर लिए.
अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए तीन बनाने थे और गेंद निदा दार के हाथों में थी और उन्होंने श्रीलंका को सातवां झटका दे दिया. अंतिम दो गेंद पर श्रीलंका को दो रन बनाने थे और मेजबान टीम ने 1 गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करके फाइनल में एंट्री कर ली.
इससे पहले, भारत ने पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से शिकस्त देकर नौवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर रोकने के बाद 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 और शेफाली वर्मा ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया.
Womens Asia Cup: पाकिस्तान को पीटकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1636
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Womens Asia Cup: पाकिस्तान को पीटकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
-
- 500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
- Posts: 505
- Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm
Re: Womens Asia Cup: पाकिस्तान को पीटकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत शारजाह में एशिया कप 2024 के विजेता श्रीलंका के खिलाफ 31 रनों की शानदार जीत के साथ की। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम की अगुआई की।Realrider wrote: Sat Jul 27, 2024 5:53 amSource: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... a-7117073/दाम्बुला: कप्तान चमारी अटापट्टू (63) की एक और मैच विनिंग पारी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में अब श्रीलंका का सामना रविवार को भारत से होगा. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19 रन के अंदर ही अपने दो विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद कप्तान चमारी ने मोर्चा संभाला और टीम को संकट से बाहर निकाला. अटापट्टू ने कवीशा दिलहारी (17) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की. चमारी ने इसके बाद अनुष्का संजीवनी (24) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर श्रीलंका को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की.
Womens Asia Cup: बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से हो सकती है खिताबी टक्कर
श्रीलंका को जब 20 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी तब कप्तान अटापट्टू पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं. वह 48 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. चमारी के आउट होने के बाद सारी उम्मीदें संजीवनी पर आ टिकी. श्रीलंका को अंतिम दो ओवरों में 16 रनों की दरकार थी और टीम ने 19वें ओवर में 13 रन बटोर लिए.
अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए तीन बनाने थे और गेंद निदा दार के हाथों में थी और उन्होंने श्रीलंका को सातवां झटका दे दिया. अंतिम दो गेंद पर श्रीलंका को दो रन बनाने थे और मेजबान टीम ने 1 गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करके फाइनल में एंट्री कर ली.
इससे पहले, भारत ने पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से शिकस्त देकर नौवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर रोकने के बाद 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 और शेफाली वर्मा ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया.
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: Womens Asia Cup: पाकिस्तान को पीटकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
एशिया कप भारत में अच्छा खेला अबकी बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टूर्नामेंट में शुरुआत में अच्छा करती है यू कैन फाइनल सेमी फाइनल तक भी अच्छा करती है और जैसे ही फाइनल में पहुंचती है तो उसके सामने कोई भी टीम हो उससे वह हमेशा हारने की कगार पर ही रहती है एशिया कप में हुआ था श्रीलंका के साथ फाइनल हुआ लेकिन उसमें लग रहा था कि इंडिया अबकी बार फाइनल फिर से जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कप्तान गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी की और फाइनल में भारतीय टीम को अच्छे तरीके से परास्त किया था
Re: Womens Asia Cup: पाकिस्तान को पीटकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
उसके सामने कोई भी टीम हो उससे वह हमेशा हारने की कगार पर ही रहती है एशिया कप में हुआ था श्रीलंका के साथ फाइनल हुआ लेकिन उसमें लग रहा था कि इंडिया अबकी बार फाइनल फिर से जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कप्तान गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी की और फाइनल में भारतीय टीम को अच्छे तरीके से परास्त