Page 1 of 1

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बाबर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा इस खिलाड़ी को होना चाहिए पाकिस्तान का नया कप्तान

Posted: Sat Jul 27, 2024 5:54 am
by Realrider
वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद टी20 विश्व कप 2024 के पहले फिर से पीसीबी ने उनको सफेद गेंद की फॉर्मेट का कप्तान बना दिया था.

लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में बाबर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और अमेरिका जैसी टीम से भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लगातार बाबर आजम की खूब आलोचना हो रही है.

वही बाबर आजम को कप्तानी पद से हटाने की बात कही जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बड़ा बयान दिया है.

शोएब मालिक ने बाबर आजम को लेकर कहा की बाबर आजम को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. मलिक का मनाना है की हर किसी खिलाड़ी के करियर में उतार – चढ़ाव देखने को मिलते है. बाबर आजम फिर से अपनी बल्लेबाजी में लय हासिल कर सकते है.

वही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है की बाबर आजम को सफेद गेंद के फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला सही साबित हो सकता है. मलिक ने बाबर को सलाह दी की उनको एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए खेलना जारी रखना चाहिए.

शोएब मालिक को लगता है की सफेद गेंद की प्रारुप में पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज फखर जमान अच्छा कप्तान साबित हो सकता है. फखर जमान को कप्तानी बनाने के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सोचना चाहिए. उसके पास टीम का नेतृत्व करने की क्षमता और सही समझ है.

जिसकी वजह उसको टीम की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पाकिस्तान को जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद संभालते हुए नजर आएंगे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को सफेद गेंद की प्रारुप में कप्तान खोजने की जरुरत है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... n-7114633/