जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त कैसा था टीम का मौहाल
Posted: Sat Jul 27, 2024 5:55 am
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... m-7115014/Hindi Cricket HindiJasprit Bumrah Breaks Silence On Hardik Pandyas Criticism
जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त कैसा था टीम का मौहाल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साथी खिलाड़ी हार्दिक को लेकर बयान दिया है. आईपीएल में हार्दिक को काफी आलोचना सामना करना पड़ा था.
Published: July 26, 2024 11:08 AM IST
By Bhaskar Tiwari
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब रहा है. जब हार्दिक ने गुजरात टाइंटस की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने. तब उनको फैंस के बुरे व्यवहार का सामना भी करना पड़ा था. आईपीएल के मैचों में जब वो खेलने के लिए मैदान पर उतरते थे तब उनको जोरदार हूंटिग का सामना करना पड़ता था. इन सभी चीजों के वजह से उनके खेल पर भी इसका खूब असर हुआ था.
हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने को लेकर अब उनके साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हार्दिक पांड्या का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है. जो फैन आईपीएल के समय उनकी आलोचना कर रहे थे वही अब उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे है.
जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक को लेकर कहा की हम ऐसे देश में रहते ही जहां पर भावनाओं की खूब चर्चा होती है. भारत में फैंस और खिलाड़ी काफी भावुक हो जाते है. इसका असर ये पड़ता है की आप एक भारत के खिलाड़ी है लेकिन आपका फैन आप से ठीक से बात ही नहीं करता है.
आप लोगों को ऐसा करने से कैसे रोक सकते है. आप इन सभी चीजों पर ध्यान ना देने के लिए अपना दरवाजा तो बंद कर देते है लेकिन फैंस की आवाज फिर भी आपको सुनाई देती है.
ऐसा होने पर आपने लोग ही आपकी मदद करते है. बुमराह ने कहा की एक टीम के रुप में हम सब लोग उसके साथ थे और उसका पूरा सहयोग कर रहे थे. जब हमने टी20 विश्व कप जीता तो चीजें पहले से काफी बदल गई.
जसप्रीत बुमराह ने कहा की आप इसको सीरियस नहीं ले सकते है. टी20 विश्व कप जीतने के बाद जो लोग हमारी प्रशंसा कर रहे है वो एक हार के बाद ही बदल जाएंगे. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम एक खेल खेलते है जिसकी खूब लोकप्रियता है. इन सब चीजों का हर खिलाड़ी को सामना करना होता है. फुटबाल में हम बड़े खिलाड़ियों को फैन के द्वारा हूंटिग करते हुए देखते है. इससे बड़े दिग्गज को गुजरना होता है. हम एक दूसरे की मदद करते है और मैंने हार्दिक के साथ खूब क्रिकेट खेला है.