हेपेटाइटिस क्या है और ये इतना जानलेवा क्यों है?

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1266
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

हेपेटाइटिस क्या है और ये इतना जानलेवा क्यों है?

Post by Realrider »

हेपेटाइटिस लिवर के सूजन को कहते हैं, यह बीमारी अधिकतर वायरल इंफ़ेक्शन की वजह से होती है.

इससे लीवर कैंसर, लीवर फेलियर और लिवर से संबंधित दूसरी कई बीमारियां हो सकती हैें.

इस वायरस के 5 स्ट्रेन होते हैं. जिनका नाम ए से लेकर ई तक है. इनमें से सबसे ज़्यादा ख़तरनाक बी और सी हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान के मुताबिक़ प्रत्येक साल इस बीमारी से 13 लाख लोगों की मौत हुई है. इसका मतलब है कि प्रत्येक 30 सेकेंड में हेपेटाइटिस से 1 व्यक्ति की मौत हो रही है.
Source: https://www.bbc.com/hindi/articles/c0w42yn373go
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: हेपेटाइटिस क्या है और ये इतना जानलेवा क्यों है?

Post by manish.bryan »

हेपेटाइटिस को पीलिया नाम से भी जाना जाता है जो लीवर में सुजन का वैज्ञानिक नाम है| यह ज्यादातर तेल मसाला, शराब का सेवन, बहुत तीखा खाना, और पानी कम पीने की वजह से हो सकता है, मुझे यह बिमारी पानी बदलने के वजह से एक बार हो चुकी है जब मीठे पानी से खरे पानी वाले प्रदेश में मैं जब रहने गया| बाहर आप कभी भी जाओ खाना शादा, पानी ज्यादा, और तेल मसाला से दुरी बना कर रखे|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: हेपेटाइटिस क्या है और ये इतना जानलेवा क्यों है?

Post by ritka.sharma »

लिवर में सूजन आने से जो बीमारी पैदा होती है, उसका नाम हेपेटाइटिस है ,जिसका दूसरा नाम पीलिया भी है। यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है, यह अत्यधिक मसाला खाने, शराब पीने, पानी की कमी होने से होती है ।मेरे आस-पास कई पड़ोसियों को मैंने इस बीमारी से जूझते हुए देखा है। इससे बचने के लिए नियमित पानी ,सादा खाना ,कम तेल आवश्यकहै।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”