Page 1 of 1

इंग्लैंड जाकर खेलेंगे वेंकटेश अय्यर, इस टीम से किया करार, वनडे और काउंटी चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

Posted: Sat Jul 27, 2024 3:53 pm
by Realrider
नई दिल्ली. युवा भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इन गर्मियों के बाकी बचे हुए सीजन में इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेलेंगे. लैंकशर काउंटी ने उन्हें वनडे कप और काउंटी चैम्पियनशिप के लिए साइन किया है, जहां वे फर्स्ट डिविजन में हैं. इस युवा ऑलराउंडर ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार खेल दिखाया था और उनकी जीत में अहम योगदान दिया था.

इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज का बेहतरीन लिस्ट A रिकॉर्ड है, जहां 44 से ज्यादा का उनका औसत है और वह 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. लैंकशर से साइन के बाद इस युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं बहुत ही उत्सुक हूं कि अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलूंगा. लैंकशर एक ऐतिहासिक काउंटी है, जिसके क्लब में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत का लंबा इतिहास है. मैं भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वहां के लिए खेले वॉशिंग्टन सुंदर के नक्शे कदम पर चलने को तैयार हूं.’



इस खिलाड़ी ने भरोसा जताते हुए कहा, ‘वनडे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को इंग्लिश परिस्थितियों में अपने कोशल के टेस्ट का यह अच्छा मौका है, जिससे मेरी क्रिकेट को और फायदा होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि यहां फैन्स का मैं मनोरंजन कर पाऊंगा और अपनी टीम लैंकशर के मिशन को कामयाब बनाने में अपनी भूमिका निभा पाऊंगा.’

इस युवा ऑलराउंडर ने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20I मैच खेले हैं. उन्होंने टी20I में 24 और वनडे इंटरनेशनल में 133 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी और 43 लिस्ट A मैच खेले हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने अब तक कुल 5 शतक बनाए हैं और कुल 38 विकेट अपने नाम किए हैं.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... e-7117925/

Re: इंग्लैंड जाकर खेलेंगे वेंकटेश अय्यर, इस टीम से किया करार, वनडे और काउंटी चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:07 pm
by Sonal singh
काउंटी क्लब खेलने इंग्लैंड जाएंगे वेंकटेश भारतीय युवा खिलाड़ी है इंग्लैंड जाएंगे काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए वेंकटेश ईयर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खेलते हैं अच्छे ऑलराउंडर है मीडियम प्रेशर बोलिंग करते हैं हीटिंग जबरदस्त है उनकी और बल्लेबाजी भी बहुत अच्छी करते हैं लेकिन अपने आप को निखारने के लिए वह इंग्लैंड काउंटी क्लिप खेलने जा रहे हैं जिससे उनकी बैटिंग और बोलिंग दोनों इंप्रूव हो और फील्डिंग भी बहुत जबरदस्त करते हैं कौन है अभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है लेकिन वह भारतीय टीम में अगर आएंगे तो उनकी जगह से हार्दिक पांड्या तो नहीं जा सकते लेकिन उनकी जगह शुभम दुबे की जगह को खतरा है आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर सकते हैं वेंकटेश ईयर

Re: इंग्लैंड जाकर खेलेंगे वेंकटेश अय्यर, इस टीम से किया करार, वनडे और काउंटी चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:48 pm
by Suman sharma
युवा भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इन गर्मियों के बाकी बचे हुए सीजन में इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेलेंगे. लैंकशर काउंटी ने उन्हें वनडे कप और काउंटी चैम्पियनशिप के लिए साइन किया है, जहां वे फर्स्ट डिविजन में हैं. इस युवा ऑलराउंडर ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार खेल दिखाया था और उनकी जीत में अहम योगदान दिया था।

Re: इंग्लैंड जाकर खेलेंगे वेंकटेश अय्यर, इस टीम से किया करार, वनडे और काउंटी चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:51 pm
by Suman sharma
Sonal singh wrote: Thu Dec 12, 2024 10:07 pm काउंटी क्लब खेलने इंग्लैंड जाएंगे वेंकटेश भारतीय युवा खिलाड़ी है इंग्लैंड जाएंगे काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए वेंकटेश ईयर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खेलते हैं अच्छे ऑलराउंडर है मीडियम प्रेशर बोलिंग करते हैं हीटिंग जबरदस्त है उनकी और बल्लेबाजी भी बहुत अच्छी करते हैं लेकिन अपने आप को निखारने के लिए वह इंग्लैंड काउंटी क्लिप खेलने जा रहे हैं जिससे उनकी बैटिंग और बोलिंग दोनों इंप्रूव हो और फील्डिंग भी बहुत जबरदस्त करते हैं कौन है अभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है लेकिन वह भारतीय टीम में अगर आएंगे तो उनकी जगह से हार्दिक पांड्या तो नहीं जा सकते लेकिन उनकी जगह शुभम दुबे की जगह को खतरा है आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर सकते हैं वेंकटेश ईयर
लैंकशर से साइन के बाद इस युवा बल्लेबाज ने कहा, 'मैं बहुत ही उत्सुक हूं कि अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलूंगा. लैंकशर एक ऐतिहासिक काउंटी है, जिसके क्लब में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत का लंबा इतिहास है. मैं भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वहां के लिए खेले वॉशिंग्टन सुंदर के नक्शे कदम पर चलने को तैयार हूं।

Re: इंग्लैंड जाकर खेलेंगे वेंकटेश अय्यर, इस टीम से किया करार, वनडे और काउंटी चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

Posted: Sun Dec 15, 2024 1:10 pm
by Sarita
विक्रम जाकर खेलने के इफेक्ट आयरन इस टाइम से क्या कलर होगा प्रेग्नेंट और काउंट चैंपियंस में लेंगे बाहर और इसमें इसमें गेम्स होगा सीकरी में जाकर खेलने के

Re: इंग्लैंड जाकर खेलेंगे वेंकटेश अय्यर, इस टीम से किया करार, वनडे और काउंटी चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

Posted: Sun Dec 15, 2024 8:25 pm
by Sarita
लैंकशर से साइन के बाद इस युवा बल्लेबाज ने कहा, 'मैं बहुत ही उत्सुक हूं कि अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलूंगा. लैंकशर एक ऐतिहासिक काउंटी है, जिसके क्लब में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत का लंबा इतिहास है. मैं भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वहां के लिए खेले वॉशिंग्टन सुंदर के नक्शे कदम पर चलने को तैयार हूं।