Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... s-7117809/नई दिल्ली. भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी जगह संभाल ली है. शनिवार से उनकी यह परीक्षा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से शुरू हो रही है. इस पहली परीक्षा से पहले टीम के पूर्व हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने गंभीर को स्पेशल संदेश भेजा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मैसेज को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिस पर गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है.
द्रविड़ ने गंभीर से कहा, ‘हेलो गौतम, हमारी दुनिया की सबसे रोमांचक जॉब में आपका स्वागत है, जो भारतीय टीम का कोच होना है.’ इसके बाद द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप से लेकर भारत की विक्ट्री परेड की यादों के सुनहरे अहसास को गंभीर को बताते हुए कई खास मैसेज दिए हैं.
द्रविड़ ने कहा, ‘जब हम एक ही टीम के खिलाड़ी थे तो मैंने आपकी बैटिंग में वह झलक देखी है कि आप अपना सबकुछ झोंक देते थे. मैंने आपके बैटिंग और फील्डिंग साझेदार के तौर पर देखा है कि आप विरोधियों के सामने समर्पण करने के खिलाफ रहते थे और मैंने आपको तब भी नोटिस किया है. मैंने आपके कई आईपीएल सीजन में यह नोट किया है कि आप जीत के प्रति कितने इच्छुक रहते थे और मैंने युवा खिलाड़ियों की मदद करते भी आपको देखा है. मुझे पूरा भरोसा है कि आप यहां भी टीम के साथ न्याय करेंगे. आपको यहां खिलाड़ियों, सपॉर्टस्टाफ, मैनेजमेंट और सबसे ज्यादा जरूरी फैन्स का भरपूर साथ मिलेगा.’
इसके साथ ही द्रविड़ ने कहा, ‘जब भी आप मुश्किल समय में फंसे तो लंबी सांस छोड़कर एक कदम पीछे लेना और तब भी आपके लिए मुश्किल हो तो मुस्कुरा देना. इसके बाद जो भी होगा, लोग उससे हैरान हो जाएंगे. मैं गौतम गंभीर तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे भरोसा है कि आप भारतीय क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’
इसके बाद गौती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देखों, मुझे नहीं मालूम कि इस पर मैं क्या कहूं. यह मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह इसलिए नहीं कि यह उस व्यक्ति से आ रहा है, जिन्हें मैं रिप्लेस कर रहा हूं. यह ऐसे व्यक्ति से आ रहा हूं, जो जब खेलते थे तो मैं हमेशा उनकी ओर देखता था. वह निस्वार्थ खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की. राहुल भाई ऐसे शख्स थे, जिन्हें भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ भी या सब कुछ किया वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत जरूरी था. मौजूदा और अगली पीढ़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए.’
हेड कोच गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का मैसेज, बोले- मुश्किलें आएं तो मुस्कुरा देना
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm