Youth Health: युवाओं में क्यों बढ़ रहा सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, जानें इसके पीछे की वजह
Posted: Sun Jul 28, 2024 12:04 pm
Source: https://www.abplive.com/lifestyle/healt ... ns-2747629Cancer In Young Generation: खराब लाइफस्टाइल, खानपान में लापरवाही, शरीर का प्रॉपर ध्यान न रखने की वजह से कैंसर (Cancer) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. एक रिसर्च के अनुसार, भारतीय युवाओं और किशोरों में सिर और गले (head and neck cancer) के कैंसर के मामले में पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 साल के दौरान युवाओं में सिर और गले के कैंसर के 51 फीसदी मामले में बढ़ोतरी हुई है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि युवाओं (Young people) में सिर और गले का कैंसर क्यों बढ़ रहा है और उसके पीछे की वजह क्या है?
क्यों बढ़ रहा सिर और गले का कैंसर
कैंसर की कोशिकाएं या ट्यूमर होंठों, मुंह की नली, फैरिंक्स या लैरिंक्स में बढ़ने लगता है, तो इन्हें हेड एंड नेक स्क्वामस सेल कार्सिनोमा (HNSCC) यानी कि साधारण भाषा में सिर और गर्दन का कैंसर कहा जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत में युवाओं में धूम्रपान और तंबाकू के सेवन की आदतों के कारण इस कैंसर के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है.
इसके अलावा, धूल-मिट्टी, वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से भी नैसोफैरिंक्स कैंसर हो सकता है, जो एक तरीके से नाक और गर्दन का कैंसर होता है. इतना ही नहीं बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोसैस्ड और फ्राइड फूड आइटम खाने से भी फूड पाइप का कैंसर हो सकता है .
सिर और गर्दन के कैंसर
- ओरल कैविटी कैंसर
- फैरिंक्स कैंसर
- लैरिंक्स कैंसर
- नैसल कैविटी कैंसर
- सैलिवरी ग्लैंड्स कैंसर
इस तरह किया जाता है इलाज
सिर और गर्दन के कैंसर के एडवांस मामलों में इलाज के लिए अक्सर कीमोथेरेपी की जाती है, लेकिन कीमोथेरेपी से कई समस्याएं होती है और उसके साइड इफेक्ट भी होते हैं. अब इसकी जगह कैंसर से लड़ने के लिए इम्यूनोथेरेपी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके अलावा टारगेट थेरेपी भी इस तरह के कैंसर को कम करने में मदद कर सकती है. वहीं, हेड एंड नेक कैंसर से बचने के लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल जीनी चाहिए, तंबाकू और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और अनहेल्दी फूड आइटम से बचना चाहिए.