Page 1 of 1

Youth Health: युवाओं में क्यों बढ़ रहा सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, जानें इसके पीछे की वजह

Posted: Sun Jul 28, 2024 12:04 pm
by LinkBlogs
Cancer In Young Generation: खराब लाइफस्टाइल, खानपान में लापरवाही, शरीर का प्रॉपर ध्यान न रखने की वजह से कैंसर (Cancer) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. एक रिसर्च के अनुसार, भारतीय युवाओं और किशोरों में सिर और गले (head and neck cancer) के कैंसर के मामले में पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 साल के दौरान युवाओं में सिर और गले के कैंसर के 51 फीसदी मामले में बढ़ोतरी हुई है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि युवाओं (Young people) में सिर और गले का कैंसर क्यों बढ़ रहा है और उसके पीछे की वजह क्या है?

क्यों बढ़ रहा सिर और गले का कैंसर
कैंसर की कोशिकाएं या ट्यूमर होंठों, मुंह की नली, फैरिंक्स या लैरिंक्स में बढ़ने लगता है, तो इन्हें हेड एंड नेक स्क्वामस सेल कार्सिनोमा (HNSCC) यानी कि साधारण भाषा में सिर और गर्दन का कैंसर कहा जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत में युवाओं में धूम्रपान और तंबाकू के सेवन की आदतों के कारण इस कैंसर के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इसके अलावा, धूल-मिट्टी, वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से भी नैसोफैरिंक्स कैंसर हो सकता है, जो एक तरीके से नाक और गर्दन का कैंसर होता है. इतना ही नहीं बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोसैस्ड और फ्राइड फूड आइटम खाने से भी फूड पाइप का कैंसर हो सकता है .

सिर और गर्दन के कैंसर
- ओरल कैविटी कैंसर
- फैरिंक्स कैंसर
- लैरिंक्स कैंसर
- नैसल कैविटी कैंसर
- सैलिवरी ग्लैंड्स कैंसर

इस तरह किया जाता है इलाज
सिर और गर्दन के कैंसर के एडवांस मामलों में इलाज के लिए अक्सर कीमोथेरेपी की जाती है, लेकिन कीमोथेरेपी से कई समस्याएं होती है और उसके साइड इफेक्ट भी होते हैं. अब इसकी जगह कैंसर से लड़ने के लिए इम्यूनोथेरेपी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके अलावा टारगेट थेरेपी भी इस तरह के कैंसर को कम करने में मदद कर सकती है. वहीं, हेड एंड नेक कैंसर से बचने के लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल जीनी चाहिए, तंबाकू और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और अनहेल्दी फूड आइटम से बचना चाहिए.
Source: https://www.abplive.com/lifestyle/healt ... ns-2747629

Re: Youth Health: युवाओं में क्यों बढ़ रहा सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, जानें इसके पीछे की वजह

Posted: Thu Aug 08, 2024 10:30 pm
by manish.bryan
आजकल का युवा पहले की तरह व्यायाम आदि करना भूल गया है| मोबाइल गेम और घर में टीवी इनकी दुनिया यही तक सिमित हो चुकी है| बीना खेल कूद के बच्चे शारीरिक तौर पर स्थ्हुल हो जाते है जो शारीरिक और मानसिक विकास में रोड़ा लगता है| मैदान में खेलने का चलन अब चला गया है नही तो वह सबसे अच्छा एक्सरसाइज माना जाता है| Gym में सिर्फ आधुनिकता है क्युकी १० किलोमीटर साइकिल चलाकर शरीर में जितनी अधिक व्यायाम होगा वो वाकवे पर दौड़ कर नही होगा|

Re: Youth Health: युवाओं में क्यों बढ़ रहा सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, जानें इसके पीछे की वजह

Posted: Tue Sep 03, 2024 5:48 pm
by ritka.sharma
आज का बच्चा पहले की भांति बयायाम नहीं करते हैं, वह मोबाइल तक ही सीमित रह गए हैं, बिना खेल कूद के बच्चे स्थूल हो जाते हैं ,उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास रुक जाता है। आज वजिम केवल भारी शारीरिक्त को बनाने के लिए है ,लेकिन अंदर से बच्चे पहले की तरह नहीं हो सकते। बे मोबाइल की दुनिया में ही उलझे रहते हैं ,जो उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में रोडा है।