'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' के बाद, राज और डीके इस पहली एक्शन फैंटेसी ड्रामा से ओटीटी पर लाएंगे व्यूज का सैलाब

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1542
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' के बाद, राज और डीके इस पहली एक्शन फैंटेसी ड्रामा से ओटीटी पर लाएंगे व्यूज का सैलाब

Post by Realrider »

ओटीटी पर 'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' और 'द फैमिली मैन' की अपार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर मशहूर क्रिएटर जोड़ी राज और डीके के साथ मिलकर अपनी पहली एक्शन फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'रक्त ब्रह्माण्ड - द ब्लडी किंगडम' का एलना किया है। अपकमिंग सीरीज 'रक्त ब्रह्माण्ड' की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद ओटीटी दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। सीरीज का दर्शकों के बीच बज बनाए रखने के लिए मेकर्स ने इसे 6 पार्ट में रिलीज करने का प्लान बनाया है। सीरीज के रिलीज होने से पहले ही लोगों के बीच इसका जबरदस्त बज बन चुका है।

'रक्त ब्रह्माण्ड' से ओटीटी होगा धमाका
नेटफ्लिक्स ने शनिवार को लोकप्रिय फिल्म निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके कीअपकमिंग फैंटेसी एक्शन सीरीज 'रक्त ब्रह्माण्ड - द ब्लडी किंगडम' की घोषणा की। आगामी सीरीज का निर्माण राज और डीके अपनी प्रोडक्शन कंपनी डी2आर फिल्म्स से करेंगे। इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे करेंगे, जिन्हें 'तुम्बाड' के निर्देशन के लिए जाना जाता है। शो को राज और डीके के साथ बर्वे और सीता आर मेनन ने भी लिखा है, जिन्होंने फिल्म निर्माता जोड़ी के साथ 'शोर इन द सिटी', 'गो गोवा गॉन' के साथ-साथ 'फर्ज़ी' और 'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' सीरीज़ में काम किया है।



राज और डीके की पहली एक्शन फैंटेसी सीरीज
आगामी सीरीज़ 'रक्त ब्रह्माण्ड - द ब्लडी किंगडम' की घोषणा करते हुए, नेटफ्लिक्स ने एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया और लिखा,'हमारे पास बहुत बड़ी खबर है जो आपको खुश करे के लिए काफी है! हमें अपनी पहली एक्शन-फैंटेसी सीरीज़ की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।' बता दें कि अली फजल अगस्त के महीने से इस सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वह अपने बाकी प्रोजेक्ट्स के बचे शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक मेकर्स ने स्टार कास्ट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/ot ... 27-1063062
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' के बाद, राज और डीके इस पहली एक्शन फैंटेसी ड्रामा से ओटीटी पर लाएंगे व्यूज का सैलाब

Post by ritka.sharma »

अपकमिंग सीरीज रक्त ब्रह्मांड की पहली झलक सोशल मीडिया पर आ गई है जिसका फ्रेंड्स ने बड़ी जॉश्ता से स्वागत किया है और भी इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे फ्रेंड्स ने रक्त ब्रह्मांड को काफी प्यार दिखाया है वह ट दर्शकों की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं है |
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' के बाद, राज और डीके इस पहली एक्शन फैंटेसी ड्रामा से ओटीटी पर लाएंगे व्यूज का सैलाब

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Fri Oct 04, 2024 3:47 pm अपकमिंग सीरीज रक्त ब्रह्मांड की पहली झलक सोशल मीडिया पर आ गई है जिसका फ्रेंड्स ने बड़ी जॉश्ता से स्वागत किया है और भी इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे फ्रेंड्स ने रक्त ब्रह्मांड को काफी प्यार दिखाया है वह ट दर्शकों की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं है |
मुझे भी लगता है रक्त ब्रह्मांड जैसा इसका नाम से पता चल रहा है कि वाकई कुछ अनोखे तरह की ओट प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज होगी इसका नेटफ्लिक्स के माध्यम से इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर साझा की गई है जिसे लाखों की संख्या में दर्शकों ने पसंद भी किया है यह एक फेंटेसी ड्रामा होने वाला है जिसे अभी तक भारतीय प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा में अभी तक नहीं परोसा गया है तो यहां पर इससे काफी उम्मीद भी दर्शकों को हो जाती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”