Page 1 of 1

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद पहली बार किया रैंप वॉक, बार्बी बन बिखेरा हुस्न का जलवा

Posted: Sun Jul 28, 2024 12:26 pm
by Realrider
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस का पहला रैंप वॉक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये लुक छाया हुआ है, जिसकी वजह से वह फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी अदाओं से सोनाक्षी ने रैंप पर आग लगा दी। वह बिंदास अंदाज में रैंप वॉक करती दिखीं। वहीं दूसरी ओर इस बिजी शेड्यूल के बीच भी सोनाक्षी अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने बार्बी बन किया रैंप वॉक
जहीर इकबाल से शादी करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा पहली बार रैंप वॉक पर उतरतीं नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी ये रैंप वॉक की वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने रैंप वॉक के लिए हाई स्लिट और एम्बेलिशमेंट पींक गाउन पहना हुआ था। इस पींक गाउन में एक्ट्रेस बार्बी लग रही हैं। उनके शानदार आउटफिट को उन्होंने हील्स के साथ पेयर किया गया। सोनाक्षी ने इवेंट में मौजूद लोगों का ध्यान तब अपनी ओर खींचा जब उन्होंने द कार्डिगन्स के गाने 'लवफूल' पर डांस किया।



सोनाक्षी ने शादी के बारे में कही ये बात
इस इवेंट के बाद सोनाक्षी ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने कहा, 'मुझे सच में लगता है कि सिंपल दुल्हन वाला ट्रेंड वापस आने वाला है। ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी मैरिड लाइफ बहुत एन्जॉय कर रही हूं और मुझे शादी के बाद भी काम करने की पूरी की आजादी मिली है। मैं कुछ भी करती हूं तो मुझे परिवार का सपोर्ट भी मिलता है और मैं खुश हूं। इसलिए मुझे लगता है कि हम कई बार सही फैसले लेते हैं।'

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
सोनाक्षी को आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुड़ा' में देखा गया था, जिसे आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है। यह 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज़ हुई। फिल्म में रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी लीड रोल में नजर आए हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 28-1063227

Re: सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद पहली बार किया रैंप वॉक, बार्बी बन बिखेरा हुस्न का जलवा

Posted: Fri Oct 04, 2024 3:43 pm
by ritka.sharma
सोनाक्षी सिन्हा जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती है तथा उनके प्रति जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस का पहला रेप वर्क वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है सोशल मीडिया पर उनका यह लुक काफी छाया हुआ है वह बिंदास स्टाइल से रैप हुआ करते हुए अच्छी है |

Re: सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद पहली बार किया रैंप वॉक, बार्बी बन बिखेरा हुस्न का जलवा

Posted: Sun Oct 20, 2024 2:39 pm
by manish.bryan
ritka.sharma wrote: Fri Oct 04, 2024 3:43 pm सोनाक्षी सिन्हा जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती है तथा उनके प्रति जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस का पहला रेप वर्क वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है सोशल मीडिया पर उनका यह लुक काफी छाया हुआ है वह बिंदास स्टाइल से रैप हुआ करते हुए अच्छी है |
जी वाकई सोनाक्षी सिन्हा का अचानक से शादी कर लेना बॉलीवुड में उनके प्रशंसकों के लिए काफी निराश भरा था और इसके बाद जहीर इकबाल के साथ वह एकदम गायब सी हो गई थी।

लेकिन हाल ही में शादी के एकर से बाद जब वह पुणे रैंप वॉक करते हुए आम जनता के बीच आई तो उनका बिंदास और स्टाइलिश लुक हर किसी को दीवाना बन गया। सोनाक्षी सिन्हा में अभिनय की काबिलियत कूट-कूट के भरी हुई है और निश्चित रूप से आने वाले कुछ समय में हम जल्द ही उनकी कुछ अपकमिंग फिल्म मां को अभिनय करते हुए देख पाएंगे।