Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/t ... 16-1060552भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में नए हेड कोच को शामिल किया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे। जिनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में नया हेड कोच मिला है। नए हेड कोच ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया, जिन्होंने टीम इंडिया को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया था, इसी के साथ उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं टीम इंडिया का पहला फूल टाइम कोच कब मिला था, इस खबर में हम आपने भारतीय टीम के पहले कोच के बारे में ही बताएंगे।
कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच
भारतीय क्रिकेट टीम को उसका पहला कोच 90 के दशक में मिला था, उससे पहले फूल टाइम कोच की जगह मैनेजर बना दिए जाते थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले हेड कोच के रूप में 1990 में बिशन सिंह बेदी की नियुक्ति की गई थी। स्पिनर बिशन सिंह बेदी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि, महान बेदी के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। बिशन सिंह बेदी ने 1990 से 1991 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था।
बेदी के कार्यकाल में कैसा रहा टीम का प्रदर्शन
कोच के रूप में बिशन सिंह बेदी के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान थे। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 7 टेस्ट मैच और 22 वनडे मैच खेले थें। लेकिन टीम इंडिया इस दौरान सिर्फ 1 टेस्ट मैच ही जीत सकी थी और 2 टेस्ट मैच में उसे हार मिली थी। इसके अलावा 4 मैच ड्रॉ रहे थे। दूसरी ओर वनडे में टीम इंडिया सिर्फ 12 मैच ही जीत सकी थी, जिसके चलते बिशन सिंह बेदी का कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं चल सका था।
इन कोचों के अंडर भारत ने जीता वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में लाल सिंह राजपूत की कोचिंग में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। वहीं भारत ने इसके बाद साल 2011 का जब वर्ल्ड कप जीता था। तब गैरी कर्स्टन टीम इंडिया के हेड कोच थे। इसके अलावा टीम इंडिया ने अब साल 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप जीता। आपको बता दें कि भारत ने जब अपना पहला वर्ल्ड कप साल 1983 में जीता था, तब पीआर मान सिंह भारतीय टीम के मैनेजर थे।
कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच? बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता नाम
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1636
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच? बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता नाम
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच? बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता नाम
नहीं, बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले हेड कोच नहीं थे। टीम इंडिया के पहले आधिकारिक हेड कोच अजीत वाडेकर थे, जिन्हें 1992 में इस भूमिका में नियुक्त किया गया था। बिशन सिंह बेदी, हालांकि, भारतीय क्रिकेट इतिहास के एक महान स्पिनर और पूर्व कप्तान रहे हैं। वे कोचिंग में भी जुड़े रहे, लेकिन उनकी भूमिका हेड कोच की नहीं थी। वाडेकर की नियुक्ति ने भारतीय क्रिकेट में कोच की भूमिका को औपचारिक रूप से स्थापित किया।
-
- 500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
- Posts: 505
- Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm
Re: कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच? बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले हेड कोच बिशन सिंह बेदी थे. साल 1990 से 1991 तक वे टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे. बिशन सिंह बेदी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्पिनर थे. हालांकि, उनके कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था.
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच? बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता नाम
भारत में क्रिकेट को अलग से ही पूजा जाता है भारत में क्रिकेट का इतना बड़ा क्रेज है कि उनके पहले हेड कोच के की तारापओरे थे भारत में क्रिकेट का इतना जुलूस और जुनून रहता है जब से आईपीएल हुआ है से भारत में क्रिकेट में बहुत ज्यादा पैसा है खिलाड़ी भारत का नेतृत्व करने की कोशिश करता और उसमें मेहनत भी बहुत करने की कोशिश करता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है जिससे पता चलता है कि भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 109
- Joined: Sat Nov 30, 2024 12:55 pm
Re: कौन था टीम इंडिया का पहला हेड कोच? बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले हेड कोच बिशन सिंह बेदी थे. साल 1990 से 1991 तक वे टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे. बिशन सिंह बेदी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे. हालांकि, उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था.Sonal singh wrote: Mon Dec 09, 2024 7:13 pm भारत में क्रिकेट को अलग से ही पूजा जाता है भारत में क्रिकेट का इतना बड़ा क्रेज है कि उनके पहले हेड कोच के की तारापओरे थे भारत में क्रिकेट का इतना जुलूस और जुनून रहता है जब से आईपीएल हुआ है से भारत में क्रिकेट में बहुत ज्यादा पैसा है खिलाड़ी भारत का नेतृत्व करने की कोशिश करता और उसमें मेहनत भी बहुत करने की कोशिश करता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है जिससे पता चलता है कि भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है