Page 1 of 1

निकहत जरीन ने जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर को चटाई धूल, पदक जीतने से बस दो कदम दूर

Posted: Sun Jul 28, 2024 7:15 pm
by LinkBlogs
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदक का खाता खुल गया है. भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद ही दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को यहां जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. निकहत अपने पहले ओलंपिक पदक जीतने के बाद 2 कदम दूर खड़ी है.

निकहत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत के लिए एक और पदक तय हो जाएगा. निकहत ने अंतिम 32 दौर के मुकाबले में जर्मनी की मुक्केबाजी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की है. निकहत के सामने गुरुवार को खेल जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू की चुनौती होगी. शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू को पहले दौर में बाई मिली है.



निकहत के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच आसान नहीं होने वाला है. लेकिन अगर वो ये मैच जीतने में कामयाब रही तो उनका पदक जीतना लगभग तय हो जाएगा. उनके अलावा मुक्केबाजी में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीन बोरगोहेन भी जल्द ही एक्शन में नजर आने वाली है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... r-7120708/