SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1477
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

Post by Realrider »

निवेशक- एसबीआई शाखाओं, योनो एसबीआई और योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप), और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से "अमृत वृष्टि" में निवेश कर सकते हैं।

छोटे निवेशक जो अपने निवेश पर जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक स्टपेशल एफडी स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम का नाम 'अमृत वृष्टि' है। इस ​स्कीम में 444 दिन के लिए पैसा निवेश करने पर निवेशकों को 7.25% की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस स्कीम में देश के नागरिक और एनआरई भी निवेश कर सकते हैं। 'अमृत वृष्टि' स्कीम में निवेशक 31 मार्च, 2025 तक निवेश कर सकते हैं।

YONO के जरिये भी कर सकते हैं निवेश
यह योजना निवेशकों को अधिकतम रिटर्न पाने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए अपने निवेश को लॉक करने का विकल्प उपलब्ध कराती है। निवेशक- एसबीआई शाखाओं, योनो एसबीआई और योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप), और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से "अमृत वृष्टि" में निवेश कर सकते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा देता है।

वेल्थ क्रिएट करने वाली स्कीम
लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, एसबीआई के चेयरमैन, श्री दिनेश खारा ने कहा, हमें 'अमृत वृष्टि' लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो कि सावधि जमा योजना का एक नया संस्करण है, जिसे विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह योजना हमारे मूल्यवान ग्राहकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने के अवसर प्रदान करने की एसबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/s ... 17-1060570
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

Post by manish.bryan »

काफी अच्छी स्कीम है यह और इसका फायदा वरिष्ठ नागरिक को ज्यादा मिलेगा जो की सही भी है| इसमें पैसा बढ़ भी रहा है एक अच्छे इंटरेस्ट रेट से और पैसा सुरक्षित भी है क्युकी SBI और LIC जैसी कंपनी पर कोई भी आँख बंद कर के पैसा लगा सकता है| सकल घरेलु बाजार में इन दोनों कंपनी के पास अधिकाधिक उपभोक्ता भी मौजूद है| यह स्कीम काफी उचित लग रही है और इसमें फायदा भी बहुत ज्यादा है तो कोई भी इसमें इन्वेस्ट कर सकता है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Warrior
Posts: 513
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

Post by Warrior »

एसबीआई का लक्ष्य मूल्य 2024 में ₹698.34, 2025 में ₹722.65, 2026 में ₹743.30, 2027 में ₹766.40, 2028 में ₹809.14 और 2030 तक ₹919.67 है... यदि आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं.. तो यह है। करने का सही समय..
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

Post by ritka.sharma »

एसबीआई और एलआईसी जैसी कंपनी पर लोग आंख बंद कर भरोसा करते हैं यह एक काफी अच्छी स्कीम है इसमें पैसा बढ़ रहा है और अच्छे इंटरेस्ट रेट से और पैसा सुरक्षित है इन कंपनियों के आधिकारिक उपभोक्ता घरेलू है यह काफी चर्चा मंद स्कीम है इसमें बहुत फायदा है हर कोई इसमें इन्वेस्ट कर सकता है।
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

Post by Sunilupadhyay250 »

manish.bryan wrote: Wed Aug 07, 2024 10:53 am काफी अच्छी स्कीम है यह और इसका फायदा वरिष्ठ नागरिक को ज्यादा मिलेगा जो की सही भी है| इसमें पैसा बढ़ भी रहा है एक अच्छे इंटरेस्ट रेट से और पैसा सुरक्षित भी है क्युकी SBI और LIC जैसी कंपनी पर कोई भी आँख बंद कर के पैसा लगा सकता है| सकल घरेलु बाजार में इन दोनों कंपनी के पास अधिकाधिक उपभोक्ता भी मौजूद है| यह स्कीम काफी उचित लग रही है और इसमें फायदा भी बहुत ज्यादा है तो कोई भी इसमें इन्वेस्ट कर सकता है|
आरबीआई सारे बैंकों को गवर्न करती है बता बैंक कोई भी हो 71 सुरक्षित ही होता है चाहे वह सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक, और कुछ प्राइवेट बैंक कैसे भी हैं जो की आपकी सेविंग पर भी अच्छा रिटर्न देती हैं मैं पैसा रखकर आप एचडी जैसा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, और कभी भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि यह एसबीआई का स्कीम काफी बढ़िया है उनके लिए जो एचडी के माध्यम से अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं| हाथों से सीनियर सिटीजन |
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: SBI लाया शानदार रिटर्न देने वाला 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम, 444 दिन के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Tue Nov 05, 2024 11:24 pm
manish.bryan wrote: Wed Aug 07, 2024 10:53 am काफी अच्छी स्कीम है यह और इसका फायदा वरिष्ठ नागरिक को ज्यादा मिलेगा जो की सही भी है| इसमें पैसा बढ़ भी रहा है एक अच्छे इंटरेस्ट रेट से और पैसा सुरक्षित भी है क्युकी SBI और LIC जैसी कंपनी पर कोई भी आँख बंद कर के पैसा लगा सकता है| सकल घरेलु बाजार में इन दोनों कंपनी के पास अधिकाधिक उपभोक्ता भी मौजूद है| यह स्कीम काफी उचित लग रही है और इसमें फायदा भी बहुत ज्यादा है तो कोई भी इसमें इन्वेस्ट कर सकता है|
आरबीआई सारे बैंकों को गवर्न करती है बता बैंक कोई भी हो 71 सुरक्षित ही होता है चाहे वह सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक, और कुछ प्राइवेट बैंक कैसे भी हैं जो की आपकी सेविंग पर भी अच्छा रिटर्न देती हैं मैं पैसा रखकर आप एचडी जैसा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, और कभी भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि यह एसबीआई का स्कीम काफी बढ़िया है उनके लिए जो एचडी के माध्यम से अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं| हाथों से सीनियर सिटीजन |
निश्चित रूप से भारत में बैंकों की श्रृंखला में एसबीआई का नाम सर्वोपरि है और इसकी शाखाएं शहर गांव कस्बा यहां तक की रिमोट एरिया में भी आपको बड़े आसानी से उसकी बैंक शाखाएं और एटीएम की सुविधा आपको मिल जाएगी ऐसे में इन बैंकों से अच्छा रिटर्न की उम्मीद भी राम जनता रखती है और निश्चित रूप से देखना यह होता कि किस माध्यम में अपने निवेश किया हुआ है। एसबीआई मुख्यतः सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत शानदार विकल्प है और इसकी ज्यादातर योजनाएं सरकारी कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”