Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... e-7121941/नई दिल्ली. रविवार को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मांकड़िंग का शिकार होते-होते रह गए. अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेल रहे हैं और वह डिंडिगुल ड्रेगन्स के लिए जब बैटिंग पर उतरे तो नॉन स्ट्राइक ऐंड पर गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले ही बाहर निकल रहे थे. गेंदबाज ने इसे महसूस किया और वह गेंद डालते हुए रुक गए. अश्विन का बैट क्रीज पर था लेकिन गेंदबाज ने यहां बड़ा दिल दिखाते हुए गेंद को विकेट पर नहीं मारा और अश्विन बच गए.
हालांकि नेल्लई रॉयल किंग्स के गेंदबाज ने यहां अंपायर को बता दिया कि वह अश्विन को अब चेतावनी दे दें कि वह ऐसा दोबार नहीं करें. यह नजारा देखकर कॉमेंटेटर भी जोश में आ गए और वह यह बताने लगे कि जो लगाम अश्विन नॉन स्ट्राइक ऐंड पर खड़े बल्लेबाजों पर लगाते हैं. इस बार कोई उनके ही खिलाफ उसे आजमा रहा है और वह बखूबी इसे समझ रहे होंगे.
अश्विन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि वह भाग्यशाली रहे कि गेंदबाज ने इस मौके पर गेंद को विकेट पर नहीं मारा. अगर वह ऐसा करता तो अश्विन को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ता क्योंकि उनका बैट क्रीज के भीतर नहीं था और वह ऑन द लाइन आउट होते. हालांकि अश्विन इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन ही बनाए और वह रन आउट हो गए.
बता दें मांकड़िंग का जिन क्रिकेट में तब दोबारा बाहर आया था, जब अश्विन ने साल 2019 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक ऐंड पर आउट कर दिया था.
बाद में इस पर खूब हो हल्ला मचा था और क्रिकेट बिरादरी दो पक्षों में बंट गई. एक पक्ष अश्विन के इस कृत्य से सहमत नहीं था, जबकि दूसरा पक्ष इसे नियमों के सही मान रहा था. बाद में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी इसे मांकड़िंग को अनफेयर प्ले से निकालकर फेयर प्ले में शामिल कर लिया था.
मांकड़िंग के अपने ही बिछाए जाल में फंसते-फंसते बचे रविचंद्रन अश्विन, TNPL मिली वॉर्निंग
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm