IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा, मैच में बारिश से क्यों खुश हैं सूर्यकुमार यादव!
Posted: Mon Jul 29, 2024 12:21 pm
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... e-7121637/पल्लेकल. भारत ने रविवार को बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. दूसरा मैच बारिश से प्रभावित था, जिसके बाद भारत को 8 ओवर में 78 रनों (DLS) का संशोधित टारगेट मिला. भारत ने यह मैच 6.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यहां बारिश के चलते मैच छोटा होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि 160+ के टारगेट वाला यह मैच अच्छा हो सकता है. लेकिन बारिश ने हमारी मदद की.
भारत के नए T20 कप्तान ने लगातार दो दिन में आसान जीत के बाद साफ किया कि उनके लिए सकारात्मक इरादा और बेखौफ रवैया ही खेल के इस छोटे फॉर्मेट में आगे बढ़ने का तरीका होगा. भारत ने शनिवार को 43 रन और रविवार को 7 विकेट से जीत से श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.
सूर्यकुमार ने दोनों दिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यही वह ‘टेम्पलेट’ है, जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘खराब मौसम में 160 से कम का स्कोर अच्छा होता. बारिश ने हमारी मदद की. लड़कों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी.’
अब सीरीज के अंतिम मैच का नतीजा मायने नहीं रखेगा तो सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या ‘रिजर्व बेंच’ के कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है. तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हम मीटिंग फैसला करेंगे. लड़कों के लिए बहुत खुश हूं. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.’ सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार 30 जुलाई को खेला जाएगा.