Page 1 of 1

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज पर किया कब्जा

Posted: Mon Jul 29, 2024 12:22 pm
by Realrider
बारिश से बाधित मैच में भारत के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने लगातार दूसरे मैच में श्रीलंका को हरा दिया है. भारत के तरफ से एक बार फिर कप्तान सूर्या और यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रन देखने को मिले. बारिश के वजह से मैच को 8 ओवरों का कर दिया गया था. जिसमें भारत के सामने 78 रनों का टारगेट रखा गया था.

भारत के लिए ओपंनिग में इस मैच में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन आए थे. भारत ने पहले ओवर में कुल 12 रन लूट लिए तो वही अगले ओवर में महेश तीक्षणा ने संजू को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा दूसरे ओवर में केवल 2 रन ही खर्च किए. श्रीलंका के कप्तान ने तीसरा ओवर वानिंदु हसरंगा को सौंपा था.

जिसमें सूर्या और जायसवाल ने मिलकर 16 रन बनाकर मैच में आगे निकल गए. इसके बाद लगातार दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से बड़े शॉट देखने को मिल रहे थे. पारी के चौथे ओवर में कप्तान सूर्या ने महेश तीक्षणा को लगातार तीन गेदों पर चौके जड़ दिए. पांचवे ओवर में सूर्या ने एक छक्का तो लगाया लेकिन पथिराना वो अपना विकेट दे बैठे. इसके अगले ओवर में एक बार फिर से गेंदबाजी करते हुए हसरंगा नजर आए.

जिसमें उन्होंने 18 रन खर्च कर किए लेकिन जायसवाल का विकेट जरुर ले लिया. भारत ने 78 रनों को मात्र 6.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर चेस कर लिया. आखिरी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बल्ले से 9 गेदों पर 22 रनों की पारी देखने को मिली. वही सूर्या ने 26 तो वही जायसवाल के बल्ले से 15 गेदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली.

इसके पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसको भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए श्रीलंका की टीम को मात्र 161 रनों पर ही रोक दिया. पहले दस ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी दस ओवर में भी केवल 81 रन ही बन सकी.

श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाए जिनके बल्ले से 34 गेदों पर 54 रनों की पारी देखने को मिली. उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 24 गेंद में 32 रन की पारी खेली. वही भारत के तरफ से हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह ने 2 – 2 विकेट अपने नाम किए तो वही रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... 0-7121281/