Page 1 of 1

Video: लोगों को चूना लगाने के लिए कबाड़ी वाले ने अपनाया नया तरीका, मगर शख्स ने खोल दी पोल

Posted: Mon Jul 29, 2024 1:20 pm
by Realrider
दुनिया में बदलते समय के साथ तकनीक में भी बदलाव आता है। पहले जहां हमें बैंक में जाकर पैसा भेजना पड़ता था, वहीं अब हम घर बैठे ही किसी को पैसा भेज सकते हैं। पहले जहां हमें चिट्ठी के जरिए अपने परिजनों से बातचीत करनी पड़ती थी, वहीं अब हम फोन के जरिए आसानी से बात कर सकते हैं। इसी तरह हर चीज में बदलाव आया है। ऐसे ही एक बदलाव वजन करने के लिए भी हुआ है। पहले जहां तराजू से वजन होता था, वहीं अब इसके लिए मशीनें आने लगी हैं। लेकिन कुछ लोग इसी मशीन के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स वजन करने वाली मशीन पर खड़ी है और उसके हाथ में एक चाभी है। चाभी को दिखाते हुए वह बताता है कि यह वजन करने वाले मशीन की चाभी है। मशीन पहले शख्स का वजन 53 किलो बताता है मगर जैसे ही वह उस चाभी का बटन दबाता है, उसका असली वजन 83 किलो दिखाने लगता है। वह एक बार फिर से बटन दबाता है तो उसका वजन 53 किलो दिखाने लगता है। इस तरह शख्स कबाड़ी वाले की पोल खोल देता है।

यहां देखें वायरल वीडियो



इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कबाड़ी वालों का वजन स्कैम।' खबर लिखे जाने तक वीडियो 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अरे भाईसाहब। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बेवकूफ बनाने का धंधा है भाई।
Source: https://www.indiatv.in/viral/news/video ... 29-1063448

Re: Video: लोगों को चूना लगाने के लिए कबाड़ी वाले ने अपनाया नया तरीका, मगर शख्स ने खोल दी पोल

Posted: Thu Dec 05, 2024 10:07 pm
by Bhaskar.Rajni
धोखेबाजों से दुनिया भरी पड़ी है। लोग दूसरों को बेवकूफ बना कर थक रहे हैं। तरह-तरह के स्कैम देखने को मिलते हैं। लोग शॉर्टकट अपना कर पैसा कमाना चाहते हैं जल्दी अमीर हो जाना चाहते हैं उसके लिए तरह-तरह के उपाय खोजने हैं उन्हें में से एक उपाय इस वीडियो में दिखाया गया है।