Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 30-1063725टीवी का पसंदीदा स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है। 27 जुलाई से इस नए सीजन की शुरुआत हो गई है। इस शो का हिस्सा कई नामी चेहरे बने हैं। बिग बॉस 17 में नजर आ चुके अभिषेक कुमार से लेकर 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज शो में खूब तड़का लगा रहे हैं। शालीन भनोट, नियति फतनानी, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर, आशीष मेहरोत्रा, गशमीर महाजनी और शिल्पा शिंदे जैसे सितारे भी इस बार धमाकेदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस शो की खूब चर्चा हो रही है। नए प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़के नजर आ रहे हैं।
आसिम रियाज का वीडियो वायरल
दरअसल सोमवार को एक वीडियो क्लिप वायरल हुई। इसमें आसिम रिया शो के होस्ट रोहित शेट्टी और साथी कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो क्रू मेंबर्स तक से भिड़ गए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर आसिम की ट्रोलिंग शुरू हो गई। इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी आसिम रियाज से खफा हैं और उन पर जमकर गुस्सा भी निकाला है। हाल में ही कुशाल टंडन और अर्जित तनेजा ने एक्स पोस्ट के माध्यम से रिएक्शन दिया और खूब खरी खोटी भी सुनाई।
अरजीत तनेजा का पोस्ट
अर्जित तनेजा ने एक्स पर रिलखा, 'मैंने पिछले साल खतरों के खिलाड़ी में काम किया था और यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय था। यह आदमी स्पष्ट रूप से भ्रमित है, यह एक स्टंट आधारित शो है, बिग बॉस से दूर हो जाओ। किसी को कोई परवाह नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह मेरे सीजन में होता। पता नहीं रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे बर्दाश्त किया। गंभीरता से कहूं तो उसे मदद की जरूरत है।'
कुशाल टंडन का पोस्ट
इसके अलावा कुशाल टंडन ने अरजीत के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, 'मेरी ख्वाहिश है कि ये हरकत ये मेरे सामने करता। इसे सच में मदद की जरूरत है। मैं दो तीन स्टंट मारने आया हूं, अरे भाई माल नहीं जो मार लेगा और जब उसने कहा कि अगर ये स्टंट कोई और कर लेगा तो मैं एक भी पैसे नहीं लूंगा तो उसे अपने शब्दों के साथ जाना चाहिए और पैसे नहीं लेने चाहिए।' इसके साथ ही हैरान और गुस्से वाले कई इमोजी का कुशाल ने प्रयोग भी किया।
कुशाल टंडन ने फिर किया पोस्ट
इसके अलावा कुशाल ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सोहरत क्या सोहरत भाई, एक बिग बॉस? और वह कौन सी कार दिखा रहा है, सेकंड हैंड कार? कितना पैसा है? बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर करनी चाहिए, रोहित शेट्टी सर को सलाम कि उन्होंने उस बकवास को कैसे हैंडल किया। रोहित सर के लिए बहुत सम्मान।'
आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1984
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
खतरों के खिलाड़ी देखना शायद किसको पसंद नहीं होगा मुझे तो बहुत पसंद है मैं उसे बचपन से देखा आया हूं | जब मैं छोटा था तब मैं उसे देखा था परंतु कुछ मैं के लिए यह बंद हो गया था | लेकिन अब फिर से यह इसने मैदान में अपनी कलाकारी जारी कर दी है | टीवी का सबसे पसंदीदा स्टंट रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है | ईशु का हिस्सा कई नामी चेहरे बने हैं बड़े-बड़े एक्टर्स अभिनेत्री इस शो में हिस्सा लेते हैं सोमवार को असिम रियाज का वीडियो बहुत वायरल हुआ है जिसे लोगों का खूब प्यार मिला है |
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' की शुरुआत हो चुकी है।आसिम रियाज शुरू से ही एक अलग ही अकड़ में नजर आए।साथ ही कैमरे पर ये कह दिया कि इस स्टंट को कोई करके दिखा दे तो वह एक रुपया नहीं लेंगे।'अगर कोई इसे करता है तो मैं एक रुपय नहीं लूगा, और ये ऑन कैमरा बात है।' और जब रोहित शेट्टी ने स्टंट न कर पाने की वजह पूछी तो वह उन्होंने कहा कि बैलेंस नहीं बन सका। खैर इसी बात के बाद हुई सिटी में असिम रियाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया|ritka.sharma wrote: Tue Oct 22, 2024 10:50 pm खतरों के खिलाड़ी देखना शायद किसको पसंद नहीं होगा मुझे तो बहुत पसंद है मैं उसे बचपन से देखा आया हूं | जब मैं छोटा था तब मैं उसे देखा था परंतु कुछ मैं के लिए यह बंद हो गया था | लेकिन अब फिर से यह इसने मैदान में अपनी कलाकारी जारी कर दी है | टीवी का सबसे पसंदीदा स्टंट रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है | ईशु का हिस्सा कई नामी चेहरे बने हैं बड़े-बड़े एक्टर्स अभिनेत्री इस शो में हिस्सा लेते हैं सोमवार को असिम रियाज का वीडियो बहुत वायरल हुआ है जिसे लोगों का खूब प्यार मिला है |
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
आसिम रियाज का हालिया वीडियो देखकर वाकई हैरानी हुई। खतरों के खिलाड़ी जैसे प्रतिष्ठित शो में उनका ऐसा रवैया शो की गरिमा के खिलाफ है। रोहित शेट्टी जैसे सम्मानित होस्ट और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीजी करना कहीं से भी प्रोफेशनल नहीं है। अर्जित तनेजा और कुशाल टंडन जैसे कलाकारों का गुस्सा वाजिब है। आसिम को अपने इस व्यवहार पर विचार करना चाहिए।"LinkBlogs wrote: Tue Jul 30, 2024 5:00 pmSource: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 30-1063725टीवी का पसंदीदा स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है। 27 जुलाई से इस नए सीजन की शुरुआत हो गई है। इस शो का हिस्सा कई नामी चेहरे बने हैं। बिग बॉस 17 में नजर आ चुके अभिषेक कुमार से लेकर 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज शो में खूब तड़का लगा रहे हैं। शालीन भनोट, नियति फतनानी, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर, आशीष मेहरोत्रा, गशमीर महाजनी और शिल्पा शिंदे जैसे सितारे भी इस बार धमाकेदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस शो की खूब चर्चा हो रही है। नए प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़के नजर आ रहे हैं।
आसिम रियाज का वीडियो वायरल
दरअसल सोमवार को एक वीडियो क्लिप वायरल हुई। इसमें आसिम रिया शो के होस्ट रोहित शेट्टी और साथी कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो क्रू मेंबर्स तक से भिड़ गए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर आसिम की ट्रोलिंग शुरू हो गई। इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी आसिम रियाज से खफा हैं और उन पर जमकर गुस्सा भी निकाला है। हाल में ही कुशाल टंडन और अर्जित तनेजा ने एक्स पोस्ट के माध्यम से रिएक्शन दिया और खूब खरी खोटी भी सुनाई।
अरजीत तनेजा का पोस्ट
अर्जित तनेजा ने एक्स पर रिलखा, 'मैंने पिछले साल खतरों के खिलाड़ी में काम किया था और यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय था। यह आदमी स्पष्ट रूप से भ्रमित है, यह एक स्टंट आधारित शो है, बिग बॉस से दूर हो जाओ। किसी को कोई परवाह नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह मेरे सीजन में होता। पता नहीं रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे बर्दाश्त किया। गंभीरता से कहूं तो उसे मदद की जरूरत है।'
कुशाल टंडन का पोस्ट
इसके अलावा कुशाल टंडन ने अरजीत के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, 'मेरी ख्वाहिश है कि ये हरकत ये मेरे सामने करता। इसे सच में मदद की जरूरत है। मैं दो तीन स्टंट मारने आया हूं, अरे भाई माल नहीं जो मार लेगा और जब उसने कहा कि अगर ये स्टंट कोई और कर लेगा तो मैं एक भी पैसे नहीं लूंगा तो उसे अपने शब्दों के साथ जाना चाहिए और पैसे नहीं लेने चाहिए।' इसके साथ ही हैरान और गुस्से वाले कई इमोजी का कुशाल ने प्रयोग भी किया।
कुशाल टंडन ने फिर किया पोस्ट
इसके अलावा कुशाल ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सोहरत क्या सोहरत भाई, एक बिग बॉस? और वह कौन सी कार दिखा रहा है, सेकंड हैंड कार? कितना पैसा है? बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर करनी चाहिए, रोहित शेट्टी सर को सलाम कि उन्होंने उस बकवास को कैसे हैंडल किया। रोहित सर के लिए बहुत सम्मान।'
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
कुशाल टंडन का रिएक्शन पढ़कर लगा कि इंडस्ट्री के लोगों में कितना फ्रस्ट्रेशन है आसिम की हरकतों को लेकर। उनका ये कहना कि 'इसे मदद की जरूरत है' बिल्कुल सही है। शो में जहां लोग स्टंट्स पर फोकस करते हैं, आसिम का ड्रामा करना अनप्रोफेशनलिज्म दिखाता है। अर्जित तनेजा ने भी बिल्कुल सही कहा कि ये शो बिग बॉस नहीं है। हर चीज़ का एक तरीका होता है और आसिम ने वो पार कर दिया।"Sunilupadhyay250 wrote: Sat Nov 02, 2024 9:34 amरोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' की शुरुआत हो चुकी है।आसिम रियाज शुरू से ही एक अलग ही अकड़ में नजर आए।साथ ही कैमरे पर ये कह दिया कि इस स्टंट को कोई करके दिखा दे तो वह एक रुपया नहीं लेंगे।'अगर कोई इसे करता है तो मैं एक रुपय नहीं लूगा, और ये ऑन कैमरा बात है।' और जब रोहित शेट्टी ने स्टंट न कर पाने की वजह पूछी तो वह उन्होंने कहा कि बैलेंस नहीं बन सका। खैर इसी बात के बाद हुई सिटी में असिम रियाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया|ritka.sharma wrote: Tue Oct 22, 2024 10:50 pm खतरों के खिलाड़ी देखना शायद किसको पसंद नहीं होगा मुझे तो बहुत पसंद है मैं उसे बचपन से देखा आया हूं | जब मैं छोटा था तब मैं उसे देखा था परंतु कुछ मैं के लिए यह बंद हो गया था | लेकिन अब फिर से यह इसने मैदान में अपनी कलाकारी जारी कर दी है | टीवी का सबसे पसंदीदा स्टंट रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है | ईशु का हिस्सा कई नामी चेहरे बने हैं बड़े-बड़े एक्टर्स अभिनेत्री इस शो में हिस्सा लेते हैं सोमवार को असिम रियाज का वीडियो बहुत वायरल हुआ है जिसे लोगों का खूब प्यार मिला है |
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
रोहित शेट्टी की बात करें तो उन्होंने बहुत धैर्य दिखाया। उनके जैसे होस्ट को ऐसे व्यवहार को संभालते देखना वाकई सराहनीय है। कुशाल टंडन का ये कहना कि 'रोहित सर को सलाम' सही है, क्योंकि ऐसी परिस्थिति में कोई और होता तो शायद इस मामले को इतना प्रोफेशनली नहीं संभाल पाता। आसिम को अपने इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।