Source: https://hindi.gadgets360.com/mobiles/fl ... m=topstoryFlipkart ने आज Flipkart Monumental Sale शुरू कर दी है। आज यानी कि 13 जनवरी से शुरू होने वाली यह सेल स्मार्टफोन्स से लेकर होम एप्लायंसेज, स्मार्टवॉच और अन्य गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है। आज हम आपके लिए 40 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स लेकर आए हैं, जिसमें Google Pixel 8a, Vivo V30 Pro 5G, Realme GT 6, Oppo Reno13 5G और Samsung Galaxy S23 5G शामिल हैं। आइए टॉप 5 स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
40K में आने वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a का 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 37,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी। Google Pixel 8a में 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 4404mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo V30 Pro 5G
Vivo V30 Pro 5G का 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 4 हजार रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी। Vivo V30 Pro 5G में 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme GT 6
Realme GT 6 का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 6,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 36,999 रुपये हो जाएगी। Realme GT 6 में 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और 5500mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo Reno13 5G
Oppo Reno13 5G का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3,999 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 36,000 रुपये हो जाएगी। Oppo Reno13 5G में 6.59 इंच की डिस्प्ले, 5600mAh की बैटरी और Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 5G
Samsung Galaxy S23 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल सकता है। लॉन्च कीमत से यह कुल मिलाकर 35 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। Samsung Galaxy S23 5G में 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3900mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।
Flipkart Monumental Sale: 40 हजार वाले इन स्मार्टफोन पर मिल रही धांसू डील, 35000 तक सस्ते खरीदें
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1984
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Flipkart Monumental Sale: 40 हजार वाले इन स्मार्टफोन पर मिल रही धांसू डील, 35000 तक सस्ते खरीदें
Tags: