Union Budget 2025 से आया एक नया आभास।
किसानों की खुशियाँ, मध्य वर्ग का उत्साह,
MSMEs के सपनों में अब नया विश्वास।
स्ट्रक्चर नया, दिशा है साफ़,
विकसित भारत की राह में ये है एक ठोस बात।
निवेश और सुधार से हर कदम बढ़ा,
समावेशी विकास का ख्वाब अब सच होगा।
आर्थिक धारा, अब होगी और सशक्त,
हर नागरिक की जिंदगी होगी प्रगति से सजीव और प्रकट।
बजट का ये संदेश है नया और गहरा,
नए भारत की ओर बढ़ रहा है एक सुखमय सफ़र।
हर क्षेत्र में बदलाव की बयार,
आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ेगा हमारा आकार।
Union Budget 2025 का स्वागत है हर दिल से,
यह है हमारी समृद्धि का शुभ आरंभ, बिल्कुल सही वक्त पे।





