बिहार पुलिस में दारोगा के 2 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें जरूरी योग्यताओं के बारे में

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

बिहार पुलिस में दारोगा के 2 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें जरूरी योग्यताओं के बारे में

Post by LinkBlogs »

Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के 2000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. बिहार कार्मिक विभाग के डीआईजी राजित कुमार मिश्रा ने 1 अगस्त 2024 को बताया कि बिहार में 20 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती के बाद दारोगा के 2000 पद भरे जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और साल 2024 में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बिहार सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के लिए अनिवार्य योग्यता क्या है?
बिहार दारोगा के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

ऊंचाई (लंबाई):

अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए.
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए):

अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा).
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा).
बिहार दारोगा के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?
न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु- 37 वर्ष
इसके अलावा, कुछ आरक्षित कैटेगरी को उम्र सीमा में छूट दी जाती है, जिसका ब्योरा नीचे है:

एससी/एसटी- 5 वर्ष की छूट
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 3 वर्ष की छूट
महिलाएं- 3 वर्ष की छूट
बिहार पुलिस में दारोगा को कितनी सैलरी मिलती है?
बेसिक पे: 35,000 रुपये प्रतिमाह
महंगाई भत्ता: 4,200 रुपये प्रतिमाह
मकान किराया भत्ता: 2100 रुपये, 2,600 रुपये व 5,600 रुपये प्रतिमाह
सिटी ट्रांसपोर्ट एड: 600 से 1,500 रुपये प्रतिमाह
मेडिकल असिस्टेंस: 1,000 रुपये प्रतिमाह
राशन भत्ता: 3,000 रुपये प्रतिमाह
वर्दी भत्ता: 900 रुपये प्रतिमाह
वाहन भत्ता: 2500 रुपये प्रतिमाह
कुल इन-हैंड वेतन: 49,700 से 54,200 रुपये प्रतिमाह
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... n-7133443/
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”