बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना बनाएगी अंतरिम सरकार, आर्मी चीफ का ऐलान; कहा- 'शांति बहाल करना पहली प्राथमिकता'

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1477
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना बनाएगी अंतरिम सरकार, आर्मी चीफ का ऐलान; कहा- 'शांति बहाल करना पहली प्राथमिकता'

Post by LinkBlogs »

Bangladesh Protests Updates: बांग्लादेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच सेना ने कमान संभाल ली है. इससे पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सुरक्षित स्थान पर चली गईं. बताया जा रहा है कि वह भारत पहुंचीं हैं और अगरतला में उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ है. इन सबके बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकर-उज-जमान (Bangladesh Army Chief General Waqar-uz-Zaman) ने देश को संबोधित किया और कहा कि मैं कमान संभाल रहा हूं. जल्द ही हम अंतरिम सरकार बनाएंगे और सभी मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को हमने बातचीत के लिए बुलाया है, लेकिन शेख हसीना की पार्टी से कोई बात नहीं होगी.



उन्होंने भरोसा दिया कि प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करेंगे और उनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि शांति बहाल करना हमारी पहली प्राथमिकता है और हम कोई बल प्रयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को गोली नहीं चलाने का आदेश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि, ‘हम देश में शांति वापस लाएंगे. हम नागरिकों से हिंसा रोकने का अनुरोध करते हैं. हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच करेंगे.’ बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, ‘सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. छात्रों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घर वापस जाएं.’ उन्होंने कहा कि ‘देश में कर्फ्यू या किसी इमरजेंसी की जरूरत नहीं, आज रात तक संकट का समाधान निकाल लेंगे..”
Source: https://www.india.com/hindi-news/world- ... d-7141360/
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”