Virat Kohli in Olympics: ओलंपिक में क्यों हो रही विराट कोहली की चर्चा? इस वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खिंचा

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1427
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Virat Kohli in Olympics: ओलंपिक में क्यों हो रही विराट कोहली की चर्चा? इस वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खिंचा

Post by Realrider »

नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 को समाप्त होने में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है. भारत ने एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज सहित कुल छह पदकों के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान को समाप्त किया. अगला ओलंपिक अब 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होना है और वहां क्रिकेट भी शामिल है. करीब 120 साल बाद जाकर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को जगह दी गई है. पेरिस ओलंपिक 2024 के समाप्त होते ही भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चर्चा में आ गए हैं.

एक अधिकारी का बयान आया कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने में कोहली का बहुत प्रभाव रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह से ठीक पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के अलावा बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और फ़्लैग फ़ुटबॉल को भी शामिल किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ओलंपिक के डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी (Niccolo Campriani) ने विराट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं.

कैम्प्रियानी, लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक के स्पोर्ट्स डायरेक्टर हैं. वह एक इतालवी निशानेबाज और शूटिंग कोच भी रह चिके हैं. उन्होंने बीजिंग में 2008 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, पुरुषों की स्मॉल-बोर राइफल, तीन स्थिति, 50 मीटर और पुरुषों की स्मॉल-बोर राइफल, प्रोन, 50 मीटर और 2012 ओलंपिक में पुरुषों के 10 में भाग लिया था.



कैम्प्रियानी ने कहा था, ” मुझे लगता है कि क्रिकेट खेलों को ओलंपिक में शामिल करने में विराट का बहुत अधिक प्रभाव रहा है. वह 340 मिलियन फॉलोअर्स (अब 385 मिलियन) के साथ सोशल मीडिया पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले एथलीट हैं. वह फॉलोअर्स के मामले में लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स से भी आगे हैं. यह LA28 के लिए विन विन सिचुएशन है. आईओसी और क्रिकेट समुदाय को क्रिकेट के रूप में पारंपरिक क्रिकेट देशों से आगे बढ़ने के लिए वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा.”

विराट और रोहित शर्मा हालांकि अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इसकी संभावना कम ही है कि ये दोनों दिग्गज लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने पद संभालते ही संकेत दे दिया था कि 2027 का वनडे विश्व कप कोहली और रोहित का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... i-7157694/
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”