Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 29-1063656साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर 'दबंग' में 'छेदी सिंह' का किरदार निभाने वाले सोनू सूद को साउथ की दुनिया ने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी। फिल्मों में तो वह ज्यादातर विलेन बनकर हीरो से पंगा लेते ही दिखाई दिए, लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के बाद उन्होंने जो किया, उसने उन्हें रियल लाइफ हीरो बना दिया। वह लाखों लोगों की आस तो युवाओं के लिए एक मिसाल बन गए। आज यानी 30 जुलाई के दिन पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद अब लाखों दिलों में बसते हैं। वह अपनी एक्टिंग ही नहीं अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं। लेकिन, क्या आप साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में पहचान बना चुके सोनू सूद की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।
फिल्मों में एंट्री से पहले ही कर ली थी शादी
पर्दे पर विलेन बनकर लोगों को डराने वाले सोनू सूद पहली ही नजर में सोनाली को दिल दे बैठे थे। ये उस समय की बात है, जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे। कॉलेज से शुरू हुई ये लव स्टोरी शादी तक पहुंची और आज सोनाली सोनू सूद की हमसफर हैं। सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी, तो चलिए बर्थडे स्पेशल में हम आपको सोनू सूद की उनकी पत्नी सोनाली के साथ लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं।
इंजीनियरिंग के दिनों में हुई थी मुलाकात
सोनू सूद जब नागपुर में इंजीनियरिंग कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी। दोनों की कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगीं। उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब तक उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी। सोनू ने 1996 में सोनाली से शादी की थी, जबकि उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 1999 में रिलीज हुई 'Kallazhagar' से किया था। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें ऐसे फ्लैट में रहना पड़ा जहां 3 और लोग रहते थे। उन मुश्किल दिनों में भी सोनाली उनके साथ खुशी-खुशी रहीं और कभी उनसे कोई शिकायत नहीं की।
सोनू निगम ने शेयर किया था लव लेटर
सोनू सूद ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक लव लेटर शेयर किया था, जो उन्होंने सोनाली के लिए लिखा था। उन्होंने ये नोट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को ये नोट तब लिखा था, जब सोशल मीडिया जैसी कोई चीज नहीं थी। अब सोनू और सोनाली 2 बेटों के पेरेंट्स हैं। सोनू अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1984
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
एक्टर सोनू सूद को कौन नहीं जानता है वह मेरे पसंदीदा अभिनेत्री में से एक है मुझे भी बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि उनका हृदय कोमल है | वह किसी की मदद करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं अक्सर देखा जाता है | वह सब की मदद करते हैं तथा उन्हें कुछ ना कुछ देते रहते हैं सोनू सूद मुझे सबसे ज्यादा दिलदार एक्ट्रेस में से एक लगते हैं | ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनू सूद ने जब दबंग फिल्म में छेदी सिंह का किरदार निभाया था | उसके बाद उन्होंने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी परंतु इससे पहले वह शादीशुदा थे उन्होंने शादी कर ली थी सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी सोनू कपूर की मुलाकात सोनाली से इंजीनियरिंग करते समय नागपुर में हुई थी | दोनों की कॉलेज में पढ़ते पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगी उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी |
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
सोनू सूद एक अभिनेत्री नहीं एक अभिनेता है, भूमि हर तरीके का किरदार बहुत अच्छे से निभाया हैँ, एक अच्छा अभिनेता के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं, लोगों की किसी न किसी प्रकार से सहायता करते रहते हैं, इसलिए उनको रियल लाइफ में भी हीरो कहा जाता है, और जरूरतमंदों की मदद करते हैं| का मुख्य वजह यह भी हो सकता है कि वह भी काफी जमीन से ऊंचाई पर पहुंचे हैं |ritka.sharma wrote: Tue Oct 22, 2024 11:13 pm एक्टर सोनू सूद को कौन नहीं जानता है वह मेरे पसंदीदा अभिनेत्री में से एक है मुझे भी बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि उनका हृदय कोमल है | वह किसी की मदद करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं अक्सर देखा जाता है | वह सब की मदद करते हैं तथा उन्हें कुछ ना कुछ देते रहते हैं सोनू सूद मुझे सबसे ज्यादा दिलदार एक्ट्रेस में से एक लगते हैं | ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनू सूद ने जब दबंग फिल्म में छेदी सिंह का किरदार निभाया था | उसके बाद उन्होंने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी परंतु इससे पहले वह शादीशुदा थे उन्होंने शादी कर ली थी सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी सोनू कपूर की मुलाकात सोनाली से इंजीनियरिंग करते समय नागपुर में हुई थी | दोनों की कॉलेज में पढ़ते पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगी उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी |
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
सोनू सूद ने पर्दे पर भले ही विलेन के रोल्स से नाम कमाया हो, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्होंने साबित कर दिया कि वो असली हीरो हैं। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह उन्होंने हजारों लोगों की मदद की, वो काबिले तारीफ है। लोगों के लिए फ्री बस और ट्रेन से लेकर नौकरी दिलाने तक, उन्होंने हर किसी की मदद की। और उनकी यही दरियादिली उन्हें लोगों के दिलों का 'रियल हीरो' बनाती है। लेकिन इन सबके बीच उनकी पर्सनल लाइफ और लव स्टोरी भी उतनी ही प्रेरणादायक है।"LinkBlogs wrote: Tue Jul 30, 2024 10:57 amSource: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 29-1063656साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर 'दबंग' में 'छेदी सिंह' का किरदार निभाने वाले सोनू सूद को साउथ की दुनिया ने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी। फिल्मों में तो वह ज्यादातर विलेन बनकर हीरो से पंगा लेते ही दिखाई दिए, लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के बाद उन्होंने जो किया, उसने उन्हें रियल लाइफ हीरो बना दिया। वह लाखों लोगों की आस तो युवाओं के लिए एक मिसाल बन गए। आज यानी 30 जुलाई के दिन पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद अब लाखों दिलों में बसते हैं। वह अपनी एक्टिंग ही नहीं अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं। लेकिन, क्या आप साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में पहचान बना चुके सोनू सूद की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।
फिल्मों में एंट्री से पहले ही कर ली थी शादी
पर्दे पर विलेन बनकर लोगों को डराने वाले सोनू सूद पहली ही नजर में सोनाली को दिल दे बैठे थे। ये उस समय की बात है, जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे। कॉलेज से शुरू हुई ये लव स्टोरी शादी तक पहुंची और आज सोनाली सोनू सूद की हमसफर हैं। सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी, तो चलिए बर्थडे स्पेशल में हम आपको सोनू सूद की उनकी पत्नी सोनाली के साथ लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं।
इंजीनियरिंग के दिनों में हुई थी मुलाकात
सोनू सूद जब नागपुर में इंजीनियरिंग कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी। दोनों की कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगीं। उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब तक उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी। सोनू ने 1996 में सोनाली से शादी की थी, जबकि उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 1999 में रिलीज हुई 'Kallazhagar' से किया था। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें ऐसे फ्लैट में रहना पड़ा जहां 3 और लोग रहते थे। उन मुश्किल दिनों में भी सोनाली उनके साथ खुशी-खुशी रहीं और कभी उनसे कोई शिकायत नहीं की।
सोनू निगम ने शेयर किया था लव लेटर
सोनू सूद ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक लव लेटर शेयर किया था, जो उन्होंने सोनाली के लिए लिखा था। उन्होंने ये नोट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को ये नोट तब लिखा था, जब सोशल मीडिया जैसी कोई चीज नहीं थी। अब सोनू और सोनाली 2 बेटों के पेरेंट्स हैं। सोनू अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
सोनू और सोनाली की लव स्टोरी सुनकर लगता है कि सच्चा प्यार मेहनत और समर्पण से और गहरा हो जाता है। कॉलेज के दिनों में सोनाली से मिले सोनू ने अपनी लाइफ की सारी स्ट्रगल्स उनके साथ बिताईं। जिस वक्त सोनू छोटे से फ्लैट में रहते थे और उनके पास कुछ खास नहीं था, तब भी सोनाली ने उनका साथ नहीं छोड़ा। यह दिखाता है कि रिश्ते सिर्फ दिखावे से नहीं, बल्कि एक-दूसरे पर भरोसे और सपोर्ट से चलते हैं। सच में, सोनू-सोनाली की ये जोड़ी आज के दौर में इंस्पिरेशन है।"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: फिल्मों के 'विलेन' और रियल लाइफ 'हीरो', रोमांस में भी नहीं है सोनू सूद का मुकाबला, शानदार है लव स्टोरी
सोनू ने एक बार सोशल मीडिया पर सोनाली के लिए लिखा लव लेटर शेयर किया था, जो उन्होंने उस वक्त लिखा था जब न कोई इंस्टाग्राम था, न फेसबुक। ये छोटी-छोटी चीजें दिखाती हैं कि असली रोमांस बड़े गेस्टर्स से नहीं, बल्कि दिल से की गई बातों से होता है। आज सोनू और सोनाली दो बेटों के माता-पिता हैं और अपनी जिंदगी को पूरी सादगी और प्यार से जी रहे हैं। फिल्मों के विलेन की ये रियल लाइफ स्टोरी सिखाती है कि सच्चा प्यार और मेहनत हर मुश्किल को पार कर देती है।"ritka.sharma wrote: Tue Oct 22, 2024 11:13 pm एक्टर सोनू सूद को कौन नहीं जानता है वह मेरे पसंदीदा अभिनेत्री में से एक है मुझे भी बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि उनका हृदय कोमल है | वह किसी की मदद करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं अक्सर देखा जाता है | वह सब की मदद करते हैं तथा उन्हें कुछ ना कुछ देते रहते हैं सोनू सूद मुझे सबसे ज्यादा दिलदार एक्ट्रेस में से एक लगते हैं | ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनू सूद ने जब दबंग फिल्म में छेदी सिंह का किरदार निभाया था | उसके बाद उन्होंने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी परंतु इससे पहले वह शादीशुदा थे उन्होंने शादी कर ली थी सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी सोनू कपूर की मुलाकात सोनाली से इंजीनियरिंग करते समय नागपुर में हुई थी | दोनों की कॉलेज में पढ़ते पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगी उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी |