Honda का Activa Electric 27 नवंबर को वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1505
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Honda का Activa Electric 27 नवंबर को वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

Post by LinkBlogs »

Honda Motorcycle and Scooter (HMSI), दोपहिया वाहनों की बड़ी कंपनियों में से एक, इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी का Activa E, जिसकी रेंज 104 किमी होगी, अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Electric, TVS Motor और Bajaj Auto के स्कूटर्स को टक्कर देगा।

Activa E के दो वेरिएंट्स

- एंट्री-लेवल वेरिएंट में TFT डिस्प्ले होगा।
- प्रीमियम वेरिएंट में मल्टी-कलर स्क्रीन होगी, जिसमें बैटरी चार्जिंग स्टेटस, बची हुई रेंज, स्पीड और राइड मोड जैसी जानकारियां डिस्प्ले पर दिखेंगी।

Activa E में क्या-क्या मिलेगा?

- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फंक्शन
- स्पोर्ट मोड
- स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर
- LED हेडलैम्प
- किफायती कीमत

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और मोपेड बनाने में $3.4 बिलियन निवेश करने की योजना बनाई है। Japan's Honda ने दशक के अंत तक 30 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की भी योजना बनाई है। कंपनी ने कहा है कि 2025 तक अपने मोटरसाइकिलों के विद्युतीकरण के लिए लगभग $700 मिलियन का निवेश किया जाएगा। इसके बाद 2030 तक लगभग $2.7 बिलियन का निवेश किया जा सकता है।

Tags:
Warrior
Posts: 513
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Honda का Activa Electric 27 नवंबर को वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

Post by Warrior »

Activa Electric का मुकाबला Ola Electric S1, TVS iQube, Ather 450X, और Bajaj Chetak Electric जैसी गाड़ियों से होगा। इसकी कीमत की बात करें तो Honda Activa Electric की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
johny888
Posts: 331
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Honda का Activa Electric 27 नवंबर को वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

Post by johny888 »

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक 27 नवंबर को विभिन्न वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होने वाला है। यह एक बेहद रोमांचक खबर है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक किफायती और पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। इसके लांच होते ही ग्राहकों को अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार सही स्कूटर चुनने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि कुछ वेरिएंट्स में अधिक रेंज, बेहतर फीचर्स या अलग-अलग बैटरी विकल्प हों।
Gaurav27i
Posts: 32
Joined: Tue Oct 22, 2024 6:18 pm

Re: Honda का Activa Electric 27 नवंबर को वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

Post by Gaurav27i »

बढ़िया है अच्छी बात है कि होंडा अपनी नई 27 नवंबर को इलेक्ट्रिक एक्टिवा लॉन्च करने जा रही है उससे ना ही केवल पेट्रोल की लागत कम होगी बल्कि मिडिल क्लास परिवार के लिए स्कूटी और ज्यादा लाभदायक हो जाएगी औरत और इससे बढ़ाते हुए प्रदूषण के स्तर पर भी कमी आएगी
Sonal singh
Posts: 43
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Honda का Activa Electric 27 नवंबर को वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा।

Post by Sonal singh »

होंडा की सबसे पॉपुलर गाड़ी है एक्टिवा 5G लांच होने के बाद उसकी कीमत में भी एक थोड़ा सा बदलाव किया गया था और अब होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी के रूप में 27 नवंबर को मार्केट में उतार रहा है अब इसका क्या रिस्पांस पब्लिक देगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा एक्टिवा पेट्रोल में बहुत अच्छी है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक में कैसी होगी यह तो आने के बाद ही पता चलेगा कंपनी ने अच्छी फीचर्स डाले हैं और मार्केट में उसकी अच्छी वैल्यू है जैसे होंडा की एक्टिवा पेट्रोल में एक पावरफुल गाड़ी है जो एक स्कूटी और जो अभी जो नई गाड़ी आएगी 27 नवंबर को जो लॉन्च हो रही है इलेक्ट्रॉनिक उसको भी काफी फीचर अच्छे हैं और 27 नवंबर को लांच होने के बाद मार्केट में धूम मचाने वाली है
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”