2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

जो भी मन में आए, वो...
बस भाषा मर्यादित रखें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Realrider »

Top Business Leaders in 2024.jpg
Top Business Leaders in 2024.jpg (131.86 KiB) Viewed 19 times
यहाँ 2024 के दुनिया भर के शीर्ष व्यावसायिक नेताओं की सूची दी गई है, जो नवाचार और परिचालन सफलता के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं, साथ ही वैश्विक बाजारों की जटिलताओं को कुशलतापूर्वक संभाल रहे हैं।

:idea: :idea: :idea: :idea: :idea: :idea: :idea: :idea:

Tags:
Warrior
500 के बाद 600, भैया जी नॉट स्टॉप !!!!
Posts: 647
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Warrior »

Where is Gautam Adani?

वह कई देशों को ताकत दे रहा है, कई देशों में शिपिंग पोर्ट बना रहा है... इसके अलावा, वह शेयर बाजारों का लाभ उठाने और बड़े अमेरिकी प्रोजेक्ट्स हासिल करने के लिए रिश्वत देने में भी सक्षम है। क्या वह काफी ताकतवर नहीं है? 😁😁😁😁😁😁
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Sonal singh »

भारत में सबसे ज्यादा पावरफुल इस समय मुकेश अंबानी से ज्यादा पावर अगर किसी के पास थोड़ा सा है गौतम अडानी के पास है गौतम अडानी ने जितनी जल्दी सक्सेस पाई है वह काफी तारीफ के काबिल है 2024 में गौतम अडानी का अभी प्रभावशाली रहे हैं
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Sarita »

Sonal singh wrote: Fri Dec 06, 2024 12:07 pm भारत में सबसे ज्यादा पावरफुल इस समय मुकेश अंबानी से ज्यादा पावर अगर किसी के पास थोड़ा सा है गौतम अडानी के पास है गौतम अडानी ने जितनी जल्दी सक्सेस पाई है वह काफी तारीफ के काबिल है 2024 में गौतम अडानी का अभी प्रभावशाली रहे हैं
💪🏻💪🏻
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Harendra Singh »

साल 2024 में कुछ प्रभावशाली व्यावसायिक नेता
राधिका गुप्ता
एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. उन्हें भारत की पहली महिला प्रमुख एसेट मैनेजमेंट फ़र्म का श्रेय दिया जाता है।.
डॉ अमित गोयल
इफ़ेक्चुअल सर्विसेज़ के निदेशक हैं. वे बौद्धिक संपदा सेवाओं में 18 साल से ज़्यादा का अनुभव रखते हैं।
एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं. फ़ॉर्च्यून की लिस्ट में साल 2024 के सबसे ताकतवर लोगों में उनका नाम सबसे ऊपर है.।
मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन हैं. वे फ़ॉर्च्यून की लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय हैं.
एरिक श्मिट
गूगल के पूर्व सीईओ हैं. उन्होंने गूगल को एक स्टार्टअप सर्च इंजन से वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गज में बदलने में अहम भूमिका निभाई.।
सैमुअल जॉनसन
ऑर्डरस्टैक के सह-संस्थापक और सीओओ हैं. ऑर्डरस्टैक एक वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदाता है.।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Bhaskar.Rajni »

निरंतर विकसित होते परिदृश्य में, व्यवसाय उभरते हैं, लेकिन केवल कुछ ही दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। ऐसे प्रभावशाली उद्यमों की आधारशिला अक्सर उनके नेतृत्व में निहित होती है राधिका गुप्ता, रेशमा सौजानी दारा खोसरो शाहीएरिक एस. युआन सैम ऑल्टमैन का नाम इस क्षेत्र में ऊपर आ रहा है खुशी की बात यह है कि इसमें कई नाम भारतीयों के भी हैं।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Sarita »

नेता
राधिका गुप्ता
एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. उन्हें भारत की पहली महिला प्रमुख एसेट मैनेजमेंट फ़र्म का श्रेय दिया जाता है।.
डॉ अमित गोयल
इफ़ेक्चुअल सर्विसेज़ के निदेशक हैं. वे बौद्धिक संपदा सेवाओं में 18 साल से ज़्यादा का अनुभव रखते हैं।
एलन मस्क
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: 2024 के सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक नेता। 💪

Post by Suman sharma »

सूची उन दूरदर्शी नेताओं को उजागर करती है जिन्होंने नवाचार को आगे बढ़ाया है, असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन किया है और उद्योगों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। उनकी उपलब्धियाँ व्यवसाय परिदृश्य को नया रूप दे रही हैं और भविष्य के नेताओं को प्रेरित कर रही हैं।वर्ष 2024 के शीर्ष 10 सबसे प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स" को प्रस्तुत करता है।
Post Reply

Return to “गप-शप”