वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हे की हरकत पर दुल्हन शादी में ही भड़क गई. उसने मेहमानों के सामने ही उसे लाइन पर ला दिया.
Bride Groom Video: दूल्हे की नौटंकी बर्दाश्त ना कर सकी दुल्हन, चांटा मारकर गाल ही सुजा दिया | देखें वीडियो
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: सच्ची शादी है या फिर किसी प्रैंक का हिस्सा.
सच्ची शादी है या फिर किसी प्रैंक का हिस्सा
अली अपनी मूंछों को ताव देने लगते हैं और कहते हैं, 'आंटी ने पहचान लिया मुझे। आंटी मैं कौन-सी जात का हूं। राजपूत हूं ना मैं? पहचान लिया आपने एक बारी में।'अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी की दुनिया के स्टार कपल हैं। अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक महिला संग प्रैंक करते नजर आ रहे हैं। वो महिला से उनकी कास्ट के बारे में पूछते हैं। इसके बाद जो होता है, वो मजेदार है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1921
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: Bride Groom Video: दूल्हे की नौटंकी बर्दाश्त ना कर सकी दुल्हन, चांटा मारकर गाल ही सुजा दिया | देखें वीडियो
अली गोनी की इस प्रैंक वीडियो ने तो हंसी का तो ऐसा तड़का लगाया कि अब सबको इस बात की असलियत ही समझ नहीं आ रही! "आंटी, मैं राजपूत हूं ना?" ये सवाल सुनकर लगता है जैसे वो अपनी मूंछों का स्टाइल तो दिखा रहे थे, लेकिन असल में वो तो बस ये देख रहे थे कि आंटी कितनी चतुर हैं।