भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
बेंगलुरु के एक स्टेज पर भगवान राम को समर्पित एक भक्ति गीत पर दो लड़कियों का प्रदर्शन इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक लड़की गीत गा रही थी और दूसरी लड़की पूरी श्रद्धा और Grace के साथ उस पर नाच रही थी। इस जोड़ी का लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन एक प्रसिद्ध कन्नड़ भजन 'रामनेम्बो नमवा नेनेदरे' पर आधारित था।
लड़कियों को 'अत्रेया बहनें' (ध्रुति और धन्वी) के नाम से पहचाना गया। इस जोड़ी का लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन कन्नड़ भजन 'रामनेम्बो नमवा नेनेदरे' पर आधारित था। इस जोड़ी ने यह गीत बेंगलुरु में 'विथालय उस्तव 2024' के दौरान स्टेज पर प्रस्तुत किया। यह जानकारी मिली कि यह दृश्य शहर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल 'कलाग्राम' से सामने आए थे।
लड़कियों को 'अत्रेया बहनें' (ध्रुति और धन्वी) के नाम से पहचाना गया। इस जोड़ी का लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन कन्नड़ भजन 'रामनेम्बो नमवा नेनेदरे' पर आधारित था। इस जोड़ी ने यह गीत बेंगलुरु में 'विथालय उस्तव 2024' के दौरान स्टेज पर प्रस्तुत किया। यह जानकारी मिली कि यह दृश्य शहर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल 'कलाग्राम' से सामने आए थे।
Tags:
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
अत्यंत खूबसूरत वीडियो यह भारतीय संस्कृति को दर्शाता हुआ वीडियो बहुत ही सुंदर और वायरल हो रहा है यह दोनों सिस्टर है भगवान नारायण की भक्ति गीत पर एक गा रही है अपनी भाषा में तो दूसरी डांस कर रही है नृत्य से लोकगीत को दर्शा रही है जो भगवान नारायण पर आधारित है इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट बहुत ही काम देखने को मिलता है आजकल के बच्चे इंटेलिजेंट होते जा रहे हैं कि अपनी भारतीय सांस्कृतिक पर भी जोड़ दिया जा रहा है यह उनके माता-पिता के संस्कार हैं इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ज्यादा खूबसूरत वीडियो बच्चियों भी बहुत ही काबिले तारीफ है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
इसमें नृत्य के अलावा बेहतरीन बात और तारीफ के काबिल बात यह भी है कि बच्चे ने भक्ति जीत पर नृत्य किया है संस्कारी बच्चा है और आध्यात्मिक की ओर रुचि भी प्रतीत होती है बहुत ही अच्छा नृत्य लगा और सबसे अच्छी बात भक्ति गीत पर नृत्य किया है आजकल के बच्चे जो फालतू फालतू के काम करके रेल बनाने पर लगे हैं यहां पर इस बच्चे का भक्ति गीत पर नृत्य करना एक सराहनीय कदम है दूसरों के लिए मिसाल है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
इस दुनिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर हम इस तरह से लोगों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखते ही रहते हैं उम्र का प्रतिभा के साथ कोई लेना देना नहीं है इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट बहुत ही काम देखने को मिलता है आजकल के बच्चे इंटेलिजेंट होते जा रहे हैं कि अपनी भारतीय सांस्कृतिक पर भी जोड़ दिया जा रहा है यह उनके माता-पिता के संस्कार हैं इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ज्यादा खूबसूरत वीडियो बच्चियों भी बहुत ही काबिले तारीफ है। बेकार की रीले बनाने वाले बच्चों को इससे सबक लेना चाहिए।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
सही कहा आपने यह होती है होनहार बच्चों की प्रतिभाएं यह तो इनके मां-बाप के संस्कार हैं जो इतने अच्छे हैं इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी प्रतिमा होना कोई आम बात नहीं है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह वीडियो दोनों सिस्टर है एक गाना गा रही है तो दूसरा नृत्य कर रही है नारायण भगवान के गीत को दर्शा रही है .। इतनी कम उम्र में ऐसी प्रतिभा होना काबिले तारीफ है।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Dec 10, 2024 12:36 pm इस दुनिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर हम इस तरह से लोगों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखते ही रहते हैं उम्र का प्रतिभा के साथ कोई लेना देना नहीं है इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट बहुत ही काम देखने को मिलता है आजकल के बच्चे इंटेलिजेंट होते जा रहे हैं कि अपनी भारतीय सांस्कृतिक पर भी जोड़ दिया जा रहा है यह उनके माता-पिता के संस्कार हैं इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ज्यादा खूबसूरत वीडियो बच्चियों भी बहुत ही काबिले तारीफ है। बेकार की रीले बनाने वाले बच्चों को इससे सबक लेना चाहिए।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
हमें तुम्हारी बोलने की कला बहुत अच्छी लगती है तुम्हारी जो बात करने का तरीका है और जो शब्दों का चुनाव है वह मुझे बहुत अच्छा लगता है तुम भी होनहार प्रतिभा हो ऑलराउंडर पर्सनालिटी एक पदम श्री तुम्हारे भी नाम मेरी ओर सेSonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 3:07 pmसही कहा आपने यह होती है होनहार बच्चों की प्रतिभाएं यह तो इनके मां-बाप के संस्कार हैं जो इतने अच्छे हैं इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी प्रतिमा होना कोई आम बात नहीं है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह वीडियो दोनों सिस्टर है एक गाना गा रही है तो दूसरा नृत्य कर रही है नारायण भगवान के गीत को दर्शा रही है .। इतनी कम उम्र में ऐसी प्रतिभा होना काबिले तारीफ है।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Dec 10, 2024 12:36 pm इस दुनिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर हम इस तरह से लोगों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखते ही रहते हैं उम्र का प्रतिभा के साथ कोई लेना देना नहीं है इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट बहुत ही काम देखने को मिलता है आजकल के बच्चे इंटेलिजेंट होते जा रहे हैं कि अपनी भारतीय सांस्कृतिक पर भी जोड़ दिया जा रहा है यह उनके माता-पिता के संस्कार हैं इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ज्यादा खूबसूरत वीडियो बच्चियों भी बहुत ही काबिले तारीफ है। बेकार की रीले बनाने वाले बच्चों को इससे सबक लेना चाहिए।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
हम बच्चियों में प्रतिभा है और उन्होंने इतना सुंदर नृत्य पेश किया यह दूसरी बात है पहली बात यह है कि इसकी मां बाप ने इसकी अभिभावकों ने जो इन्हें संस्कार दिए और इस ओर लगाया सबसे पहले यह उनके नाम से ही प्रदर्शित होता है कितने खूबसूरत नाम रखे हैं इसके पैरंट्स ने उनके ध्रुति और धन्वी। बच्चों के अंदर प्रतिभा को देखना और फिर उन्हें सही रास्ते के लिए प्रेरणा देना यह सब कुछ मां-बाप के हाथ में होता है तो पहले आशीर्वाद इनके मां-बाप को
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
हम बच्चों को शुरू से ही अपनी पुरातन संस्कृति से अपने रीति रिवाज से जोड़ देना सही रहता है जड़े मजबूत होगी तो बच्चा नैतिक रूप में भी सही रहेगा अच्छे संस्कार प्राप्त करेगा लड़का राम के मार्ग पर चलने का प्रयास करेगा और लड़की सीता के पद चोन पर चलेगी समाज में जो विकृतियों आ रही हैं वह इसी कारण आ रही है कि हमने अपने संस्कृति को विसार दिया है।Harendra Singh wrote: Tue Dec 10, 2024 12:22 pm अत्यंत खूबसूरत वीडियो यह भारतीय संस्कृति को दर्शाता हुआ वीडियो बहुत ही सुंदर और वायरल हो रहा है यह दोनों सिस्टर है भगवान नारायण की भक्ति गीत पर एक गा रही है अपनी भाषा में तो दूसरी डांस कर रही है नृत्य से लोकगीत को दर्शा रही है जो भगवान नारायण पर आधारित है इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट बहुत ही काम देखने को मिलता है आजकल के बच्चे इंटेलिजेंट होते जा रहे हैं कि अपनी भारतीय सांस्कृतिक पर भी जोड़ दिया जा रहा है यह उनके माता-पिता के संस्कार हैं इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ज्यादा खूबसूरत वीडियो बच्चियों भी बहुत ही काबिले तारीफ है।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
आजकल सोशल मीडिया पर देखने से पता चलता है कि बच्चों के अंदर कितने कितने टैलेंट भरे हैं और भी सोशल मीडिया के माध्यम से उसे सारी दुनिया तक पहुंच रही है टैलेंट पुराने जमाने में भी हुआ करते थे लेकिन लोगों के पास उसे दिखाने का माध्यम नहीं होता था जैसे कि आप रेलगाड़ी में ही देख लीजिए कई बार कितने अच्छे गायक होते हैं जो गाना गाकर पैसा मांग रहे होते हैं उन्हें भी यदि शुरू में अच्छा मार्गदर्शन या सहूलियत मिलती तो वह भी अच्छे गायक हो सकते थे।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Dec 10, 2024 12:32 pm इसमें नृत्य के अलावा बेहतरीन बात और तारीफ के काबिल बात यह भी है कि बच्चे ने भक्ति जीत पर नृत्य किया है संस्कारी बच्चा है और आध्यात्मिक की ओर रुचि भी प्रतीत होती है बहुत ही अच्छा नृत्य लगा और सबसे अच्छी बात भक्ति गीत पर नृत्य किया है आजकल के बच्चे जो फालतू फालतू के काम करके रेल बनाने पर लगे हैं यहां पर इस बच्चे का भक्ति गीत पर नृत्य करना एक सराहनीय कदम है दूसरों के लिए मिसाल है।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: भक्ति गीत पर युवा लड़की का नृत्य - आज का सबसे बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर।
प्रतिभा तो ईश्वर की दिन है यह ईश्वर ही देकर भेजता है हां प्रयास करके इसे निखार जरूर जा सकता है और निखारना भी चाहिए क्योंकि कहते हैं ना किSonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 3:07 pmसही कहा आपने यह होती है होनहार बच्चों की प्रतिभाएं यह तो इनके मां-बाप के संस्कार हैं जो इतने अच्छे हैं इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी प्रतिमा होना कोई आम बात नहीं है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह वीडियो दोनों सिस्टर है एक गाना गा रही है तो दूसरा नृत्य कर रही है नारायण भगवान के गीत को दर्शा रही है .। इतनी कम उम्र में ऐसी प्रतिभा होना काबिले तारीफ है।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Dec 10, 2024 12:36 pm इस दुनिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर हम इस तरह से लोगों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखते ही रहते हैं उम्र का प्रतिभा के साथ कोई लेना देना नहीं है इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट बहुत ही काम देखने को मिलता है आजकल के बच्चे इंटेलिजेंट होते जा रहे हैं कि अपनी भारतीय सांस्कृतिक पर भी जोड़ दिया जा रहा है यह उनके माता-पिता के संस्कार हैं इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ज्यादा खूबसूरत वीडियो बच्चियों भी बहुत ही काबिले तारीफ है। बेकार की रीले बनाने वाले बच्चों को इससे सबक लेना चाहिए।
करत करत अभ्यास जड़मत होत सुजान
रसरी आवत जावत सिल पर पडत निशान
तो जब मूर्ख सुजान हो सकते हैं तो प्रतिभावान तो हीरा बन सकता है जैसे कि पत्थर को तरस के हीरा बनाया जा सकता है बात है प्रतिभा को पहचानने की और उसे सुविधा प्रदान करने की ताकि वह विश्व मंच पर आकर अपनी प्रतिभा के झंडा गाढ़ सके।